GPSC Prelims Provisional Key 2021 : गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात स्टेट फायर प्रिवेंशन सर्विस क्लास-1 के डिप्टी डायरेक्टर (टेक्निकल) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किये गये प्रीलिम्स परीक्षा का Provisional Key जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो गुजरात स्टेट फायर प्रिवेंशन सर्विस क्लास-1 के डिप्टी डायरेक्टर (तकनीकी) के लिए आयोजित किये गये प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) की आधिकारिक वेबसाइट -gpsc.gujarat.gov.in. पर उपलब्ध GPSC Prelims Provisional Key 2021 की जांच कर सकते हैं.
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर गुजरात स्टेट फायर प्रिवेंशन सर्विस क्लास-1 के डिप्टी डायरेक्टर (टेक्निकल) के पद के लिए Provisional Key का पीडीएफ अपलोड कर दिया है. हालाँकि आप इसे नीचे दिए गए सीधे लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
यह ध्यान दिया जाता है कि गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने गुजरात राज्य अग्नि निवारण सेवा, गुजरात अग्निशमन सेवा, कक्षा -1, शहरी विकास और शहरी आवास विकास कक्षा -1 शहरी विकास और शहरी के उप निदेशक (तकनीकी) के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की है.
ऐसे सभी उम्मीदवार जो गुजरात स्टेट फायर प्रिवेंशन सर्विस क्लास-1 के डिप्टी डायरेक्टर (टेक्निकल) के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप (सुझाव पत्र) में 25 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले वेबसाइट पर अपने सुझाव / आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार को आपत्ति के साथ अपने ओएमआर (उत्तर पत्रक) की प्रति संलग्न करनी होगी.
उम्मीदवार GPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर डिप्टी डायरेक्टर (टेक्निकल) पदों के लिए GPSC प्रारंभिक अनंतिम कुंजी 2021 की पीडीएफ की जांच कर सकते हैं. आप इसे नीचे दिए गए सीधे लिंक से भी देख सकते हैं.
Direct Link to Download: GPSC Prelims Provisional Key 2021
कैसे डाउनलोड करें: डिप्टी डायरेक्टर (टेक्निकल) पदों के लिए GPSC प्रारंभिक अनंतिम कुंजी 2021:
1. गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) की आधिकारिक वेबसाइट यानी-gpsc.gujarat.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन में जाएं.
3. होम पेज पर "गुजरात राज्य अग्नि निवारण सेवा, गुजरात अग्निशमन सेवा, कक्षा -1, शहरी विकास और शहरी आवास विकास वर्ग -1 शहरी विकास और शहरी आवास विभाग के उप निदेशक (तकनीकी)" लिंक पर क्लिक करें.
4. आपको GPSC Provisional Key 2021 की PDF नई विंडो में मिल जाएगी.
5. उम्मीदवारों को प्रिंट आउट लेना चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति सहेज लेनी चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation