हैवी वाटर बोर्ड भर्ती 2020: हैवी वाटर बोर्ड, परमाणु ऊर्जा विभाग ने स्टाईपेंडरी ट्रेनी और टेक्निकल ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के अनुसार 11 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रारम्भिक तिथि - 11 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 31 जनवरी 2020
हैवी वाटर बोर्ड रिक्ति विवरण:
कुल पद - 185
स्टाईपेंडरी ट्रेनी (कैटेगरी-1) - 65 पद
- केमिकल - 43
- मैकेनिकल -1
- इलेक्ट्रिकल -7
- इंस्ट्रूमेंटेशन -9
- केमिस्ट्री (लेबोरेटरी) -5
- स्टाईपेंडरी ट्रेनी (श्रेणी-2) - 92 पद
- प्रोसेस/ प्लांट ऑपरेटर -56
- केमिस्ट्री (लेबोरेटरी) -2
- इलेक्ट्रिकल - 4
- मैकेनिकल (फिटर) - 10
- मैकेनिक (मोटर व्हीकल) - 1
- वेल्डर - 8
- रिगर - 3
- टर्नर - 2
- प्लंबर - 3
- मेसन - 2
- कारपेंटर - 1
टेक्निकल ऑफिसर (डी)
- केमिकल -21
- मैकेनिकल - 03
- इंस्ट्रूमेंटेशन -02
- सिविल -02
वेतन:
टेक्निकल ऑफिसर - डी - पे मैट्रिक्स के लेवल 11 के अनुसार 67,700/-रूपए +डीए
केटेगरी -1, स्टाईपेंडरी ट्रेनी पहले वर्ष - 16,000/-रूपए प्रति महीने. द्वितीय वर्ष - 18,000/-रूपए प्रति महीने.
केटेगरी - II, स्टाईपेंडरी ट्रेनी, पहले वर्ष - 10,500/-रूपए प्रति महीने; द्वितीय वर्ष - 12,500/-रूपए प्रति महीने.
स्टाईपेंडरी ट्रेनी और टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
टेक्निकल ऑफिसर - संबंधित विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई या बीटेक तथा अपेक्षित क्वालिफिकेशन प्राप्त करने के बाद 4 साल का प्रासंगिक अनुभव.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
स्टाईपेंडरी ट्रेनी (केटेगरी -II) - 18 से 24 वर्ष
स्टाईपेंडरी ट्रेनी (कैटेगरी-1) - 18 से 22 साल
टेक्निकल ऑफिसर - 40 वर्ष
हैवी वाटर स्टाईपेंडरी ट्रेनी और टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, लेवल 1 और 2 टेस्ट/साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
Indian Army, SSC, SSCIH, MWRD, MNREGA अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
नागपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन भर्ती 2020: जूनियर क्लर्क एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (DSCI) भर्ती 2020: 19 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें आवेदन
NSUT, दिल्ली भर्ती 2020: 135 असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
हैवी वाटर बोर्ड स्टाईपेंडरी ट्रेनी और टेक्निकल ऑफिसर जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र अभ्यर्थी 11 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक hwb.mahaonline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation