हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लिमिटेड ने आईटीआई (फिटर) अप्रेंटिसशिप उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से एडवांस्ड ट्रेनी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 19 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 जून 2017.
पदों का विवरण :
•एडवांस्डट्रेनी (ITI) – 4 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
एडवांस्ड ट्रेनी (आईटीआई) : अभ्यर्थियों ने आईटीआई (फिटर) एप्रेंटिसशिप पाठ्यक्रम उत्तीर्ण किया हो.
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थियों को अपने आवेदन-पत्र 19 जून 2017 तक ‘एचओडी (एचआरएंडईएस) एंडएल, हिंदुस्तान न्यूज प्रिंटलिमिटेड, न्यूजप्रिंट नगर पीओ, कोट्टायम’ को भेज देने चाहिए.
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए मौका; 23000+ जॉब्स के लिए करें आवेदन, LDC, MTS और अन्य पद
30000 जॉब्स जून के पहले 10 दिनों में: डिफेंस, पुलिस/पैरामिलिट्री, क्लेरिकल, बैंक, एडमिन जॉब्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation