यूं तो हरेक स्टूडेंट की जिंदगी में कॉलेज लाइफ काफी महत्वपूर्ण होती है और तकरीबन सभी स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के साथ कॉलेज लाइफ में कई किस्म की मौज-मस्ती करना चाहते हैं. लेकिन अधिकतर स्टूडेंट्स की पॉकेट मनी या फिक्स्ड बजट उनके लिए स्ट्रेस का एक बड़ा कारण बन जाता है क्योंकि साधारण या कमजोर आर्थिक स्थिति होने के कारण अगर आपको अपने कॉलेज के दिनों में फिक्स्ड पॉकेट मनी या अमाउंट मिलता है और आप हरेक महीने के आखिर में काफी स्ट्रेस में आ जाते हैं कि अब कैसे अपना खर्च चलायें?.....लेकिन आप बिलकुल भी घबराएं नहीं क्योंकि कॉलेज में सीखने के लिये अक्सर बहुत कुछ होता है और यह सिर्फ आपकी एकेडमिक्स के बारे में ही नहीं होता है बल्कि जीवन के कई जरूरी सबक भी आपको अपने कॉलेज के दिनों में ही सीखने को मिलते हैं. ऐसा एक सबक मनी मैनेजमेंट या फिक्स्ड बजट में बढ़िया तरीके से अपना खर्च चलाना है. आपने भी अक्सर देखा होगा कि अधिकांश कॉलेज छात्र कम से कम बजट में अपना गुजारा करते हैं लेकिन, फिर भी वे दोनों जहान की खुशियां हासिल कर लेते हैं. किंतु आप में से वे सभी छात्र, जो अभी भी कॉलेज में अपने मनी मैनेजमेंट के लिए संघर्ष कर रहे हैं, आपके फिक्स्ड बजट में अच्छी तरह गुजारा करने में आपकी सहायता करने के लिए कुछ कारगर टिप्स यहां दिए जा रहे हैं:
- स्टूडेंट्स अपने लिए उचित बजट तैयार करें
कॉलेज में अपने वित्त प्रबंधन की ओर स्टूडेंट्स का पहला कदम अपने लिए एक उचित बजट बनाना होता है. यह एक न्यूनतम बजट पर गुजारा करने की कुंजी है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपका दोस्त अपने वित्तीय प्रबंधन में काफी अच्छा है और आप उसका अनुसरण कर सकते हैं तो इस सोच को बदल दें. याद रखें कि प्रत्येक व्यक्ति अपने में खास होता है. सबकी अपनी-अपनी प्राथमिकताएं और आवश्यकताएं होती हैं. आपके मित्र के लिए जो उचित है, जरूरी नहीं कि वह आपके लिए भी उचित ही हो. आप अपना बजट बनायें और उस दौरान आप अपने आस-पास के लोगों से सलाह ले सकते हैं, लेकिन यह बहुत जरुरी है कि आप अपना व्यक्तिगत बजट तैयार करें. सबसे पहले बजट में घर का किराया, मासिक बिल और अन्य उपयोगिता जैसे निश्चित व्यय तय करें और फिर शेष राशि में से बचत की राशि निर्धारित करें. इसके बाद भोजन, कपड़े, किराने का सामान आदि जैसी अन्य चीजों को खरीदने के लिए बचे हुए धन का उपयोग करें. अपने बजट का नियमित आधार पर दोबारा मूल्यांकन करते रहें और यह सुनिश्चित करें कि यह बजट आपकी आवश्यकताओं को अच्छी तरह पूरा करता हो.
- कमायें एक्स्ट्रा मनी
यदि आपको लगता है कि जो धन आपके माता-पिता आपको हर महीने भेज रहे हैं, वह आपके खर्चों को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है तो यह आपके लिए आय के कुछ अन्य सोर्सेज की तलाश करने का समय है. आप पार्ट टाइम जॉब कर सकते हैं. लेकिन इसका मतलब है कि आपको अपनी पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब को मैनेज करना होगा. यह कहना यहां जरुरी नहीं है कि हर नियोक्ता एक छात्र के रूप में आपकी प्राथमिकताओं को अच्छी तरह से समझे और आपको छूट या अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करे. अतिरिक्त पैसा अर्जित करने के कुछ अन्य तरीके भी हैं जैसेकि आप उन चीजों को बेच सकते हैं जो अब आपके लिए जरुरी नहीं हैं जैसे आपकी पुरानी किताबे. आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं. अगर आप लेखन, नृत्य या कोई संगीत वाद्य बजाने में अच्छे हैं तो आप कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए अपनी सेवाओं को एक अच्छे भुगतान के बदले में प्रदान कर सकते हैं.
- रखें अपने खर्च पर कंट्रोल
सीमित बजट पर गुजारा करने के लिए सबसे मुश्किल कामों में से एक है कुछ खरीदने की अपनी आदत को नियंत्रित कर पाना. आप कुछ अच्छा देखते हैं और आप उसे खरीदना चाहते हैं, फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह वस्तु आपके लिए जरुरी है या नहीं. सिर्फ इतना ही नहीं, आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर किसी पार्टी की योजना बनाते हैं, उन्हें पार्टी करने के लिए मना करने के बजाय आप उनके साथ बार भी चले जाते हैं कि कहीं आपके दोस्त बुरा न मान जायें. आप आसानी से शराब के लिए मना कर सकते थे, लेकिन इसके बजाय आप अपने सभी शेष पैसे बर्बाद कर देते हैं और वह भी सिर्फ इसलिये कि आप अपने दोस्तों के सामने ‘कूल’ दिखना चाहते हैं. कॉलेज छात्र के बजट पर गुजारा चलाने के लिए आपको अपनी जरूरतों को प्राथमिकता देना सीखना होगा. इसके अलावा, अगर आप अभी भी आत्म-नियंत्रण करना नहीं सीख पाते हैं तो फिर आने वाले समय में ज़्यादा बड़ी और कठिन चुनौतियां आपको परेशान कर सकती हैं.
- करें अपना हॉस्टल रूम शेयर
इसमें कोई आश्चर्य कि बात नहीं कि आपके लिए यह सोचना कितना मुश्किल हो सकता है कि, अपने कमरे को दूसरे स्टूडेंट्स के साथ साझा करना, अपने ‘निजी स्वर्ग’ को दूसरों के साथ बांटने और कभी-कभी तो उन्हें इसे गंदा करते देखने के विचार से ही आप कांप उठते हैं. सीमित बजट पर गुजारा चलाने के लिए रूममेट्स काफी मददगार सिद्ध हो सकते हैं. सबसे पहले, इससे आप पर किराये का बोझ काफी कम हो जाता है और दूसरी बात, आपको अपने जैसे दूसरे स्टूडेंट्स का साथ मिल जाता है. यह ठीक है कि पहले कारण के बनिस्पत यह दूसरा कारण आपको रोमांचक नहीं लग रहा है, लेकिन यह कैसा रहेगा कि अगर आप को कोई अच्छा रूममेट मिल जाता है, जिसकी पसंद और नापसंद तकरीबन आपके समान होती है; तो आप आसानी से उन्हें अपने करीबी दोस्त बना सकते हैं और करीबी दोस्तों का मतलब ही सब कुछ साझा करना होता है. जो कुछ तुम्हारा है, वह मेरा है और मेरा जो कुछ है, वह तुम्हारा है. अचानक, आपकी अलमारी में ज्यादा कपड़े और भोजन के लिए और ज्यादा संभावित विकल्प जुड़ जाते हैं.
कॉलेज आर्ट स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा मनी कमाने के कुछ कारगर टिप्स
इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी कॉलेज लाइफ के हर पल में दुखी रहें और समझौता करते रहें क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन का सबसे बेहतरीन समय पूरी तरह बेकार हो जाएगा. हालांकि इसका आसान-सा मतलब यह है कि आप अपने बजट की सीमाओं के भीतर रहते हुए भी अपनी कॉलेज लाइफ को बेहतर बनाने की पुरजोर कोशिश करें. स्वयं को ट्रीट दें, दोस्तों के साथ पार्टी करें, लेकिन अपने बजट को हमेशा ध्यान में रखें. मनी मैनेजमेंट केवल कॉलेज के दौरान ही महत्वपूर्ण नहीं होती है. यह कौशल सीखने के बाद यह आपके साथ जीवन-भर रहेगा और इससे आप पूरा फायदा उठा सकेंगे. हालांकि, यह अच्छी तरह याद रखें कि काफी कम बजट में एक संपूर्ण और सफल कॉलेज जीवन बिताने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. लेकिन अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप आगे आने वाले समय में अपनी प्रोफेशनल लाइफ में आने वाली कठिनाइयों से बड़ी आसानी से बच सकते हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
कॉलेज स्टूडेंट्स कम खर्च पर ऐसे पहने फैशनेबल ड्रेसेस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation