HPCL बायोफ्यूल्स लिमिटेड में निकली है सरकारी नौकरी. HPCL बायफाईल्स लिमिटेड (एचबीएल) ने लैब / शिफ्ट केमिस्ट, शिफ्ट इंचार्ज और डीजीएम के 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. उम्मीदवार 23 और 28 अक्टूबर 2017 को इन पदों के लिये सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• साक्षात्कार की तिथि: 23 अक्टूबर 20107 और 28 अक्टूबर 2017
HPCL बायोफ्यूल्स लिमिटेड में पदों का विवरण:
पदों की संख्या: 4 पद
• डीजीएम - शुगर इंजीनियरिंग एंड को-जेन (शुगर इंजीनियरिंग) -01 पद
• शिफ्ट इंचार्ज (इथनॉल) - 01 पद
• लैब / शिफ्ट केमिस्ट (इथनॉल) - 02 पद
लैब / शिफ्ट केमिस्ट सहित अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
• डीजीएम – शुगर इंजीनियरिंग और को-जेन (शुगर इंजीनियरिंग) – शुगर इंजीनियरिंग / बीओई में एएनएसआई / एवीएसआई के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री; 15 वर्ष का कार्य अनुभव आवश्यक है.
• शिफ्ट इंचार्ज (इथनॉल) – डीआईएफएटी के साथ बीएससी की डिग्री, बीटेक (बायोटेक), बीएससी (बायोटेक), बीटेक (रासायनिक इंजीनियरिंग) / एमएससी-पर्यावरण; 4 साल का अनुभव आवश्यक है.
• लैब / शिफ्ट केमिस्ट (इथनॉल) – डीआईएफएटी के साथ बीएससी, बीटेक (बायोटेक), बीएससी (बायोटेक), बीटेक (रासायनिक इंजीनियरिंग); 4 साल का कार्य अनुभव हो.
HPCL बायोफ्यूल्स लिमिटेड में लैब / शिफ्ट केमिस्ट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार मूल प्रमाणपत्रों, सभी आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन फॉर्म के साथ अपने के अनुसार अधिसूचना में उल्लिखित पते पर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
HPCL बायोफ्यूल्स लिमिटेड में लैब / शिफ्ट केमिस्ट सहित अन्य पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation