हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कंडक्टर एग्जाम 2017 के लिए लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 10 सितंबर से 17 सितंबर 2017 तक आयोजित की जाएगी.
राज्य में ड्राईवर कंडक्टर के 2968 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. HSSC की आधिकारिक साइट से एडमिट कार्ड 04 सितंबर 2017 से 08 सितंबर 2017 तक डाउनलोड किया जा सकता है.
यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से 04.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा पूरे राज्य के विभिन्न केन्द्रों कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकुला और करनाल - में आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा में 100 बहु-विकल्प प्रश्न होंगे और जिनके लिए 200 अंक निर्धारित किये गए हैं. इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट है.
ड्राईवर की परीक्षा के बारे में सूचना जल्द ही HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी. उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे HSSC की आधिकारिक साइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation