हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 257 सेल्स ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना (नोटिफिकेशन नं. 03/2019) 03 मार्च 2019 को जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 मार्च 2019 से 08 अप्रैल 2019 तक किये जा सकते हैं. उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. कोई भी ऑफ़लाइन आवेदन पत्र या डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रतिलिपि कार्यालय द्वारा स्वीकार नहीं की जाएगी.
अधिसूचना क्रमांक
विज्ञापन संख्या 03/2019
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि - 08 मार्च 2019
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 08 अप्रैल 2019 शाम 23.59 बजे तक
• आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 11 अप्रैल 2019 शाम 23.59 बजे तक
पद रिक्ति विवरण:
सेल्स ऑफिसर व अन्य - 257 पद
पद नाम व संख्या:
• चार्जमैन मिसलेनियस- 9 पद
• ऑटो इलेक्ट्रीशियन- 9 पद
• सुपरवाइजर- 10 पद
• ब्लैकस्मिथ- 5 पद
• वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर - 14 पद
• चार्जमैन हेवी प्लांट -11 पद
• मशीन टूल ऑपरेटर - 5 पद
• चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) (रि-एडवरटाईज) - 9 पद
• चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 5 पद
• मोटर वाइन्डर (रि-एडवरटाईज)- 2 पद
• लिफ्ट ऑपरेटर (रि-एडवरटाईज)- 2 पद
• जेनरेटर ऑपरेटर- 1 पद
• मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन) - 2 पद
• असिस्टेंट अकाउंटेंट (रि-एडवर्टाइज़्ड)- 6 पद
• ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग (रि-एडवर्टाइज़्ड) - 1 पद
• पाइप फिटर- 1 पद
• लीगल असिस्टेंट (रि-एडवर्टाइज़्ड)- 8 पद
• असिस्टेंट प्रोग्रामर- 1 पद
• रिसेप्शनिस्ट / PBX ऑपरेटर (रि-एडवर्टाइज़्ड)- 3 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (यूटिलिटीज) (रि-एडवर्टाइज़्ड)- 3 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) / जेई लेवल- 4 पद
• असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट) (रि-एडवर्टाइज़्ड)- 6 पद
• ट्रेसर (रि-एडवरटाईज) - 1 पद
• सेक्शन ऑफिसर- 2 पद
• सब स्टेशन जनरेटर अटेंडेंट- 2 पद
• सेल्समैन (रि-एडवरटाईज) - 49 पद
• असिस्टेंट सीड प्रोडक्शन ऑफिसर (रि-एडवरटाईज) - 27 पद
• इलेक्ट्रीशियन (रि-एडवरटाईज)- 4 पद
• जूनियर मैकेनिक (रि-एडवरटाईज) -10 पद
• स्टोर क्लर्क - 6 पद
• स्टोर कीपर - 3 पद
• अकाउंट क्लर्क- 11 पद
• असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन- 14 पद
• असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन (रि-एडवरटाईज) - 11 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• चार्जमैन मिसलेनियस- ऑटो इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर, ब्लैकस्मिथ, वर्कशॉप मशीनरी ऑपरेटर, चार्जमैन हैवी प्लांट, मशीन टूल ऑपरेटर, चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) (रि-एडवर्टाइज़्ड), चार्जमैन (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन), मोटर वाइंडर, लिफ्ट ऑपरेटर (रि-एडवर्टाइज़्ड), जेनरेटर ऑपरेटर, मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग और रेफ्रिजरेशन), पाइप फिटर - 10 वीं के साथ सम्बंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र.
• असिस्टेंट अकाउंटेंट- न्यूनतम 5 वर्ष के प्रासंगिक अनुभव के साथ कम से कम द्वितीय श्रेणी बी.कॉम.
• ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग- ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में दो साल का सर्टिफिकेट, या आर्किटेक्चर में 3 साल का डिप्लोमा; मैट्रिक मानक तक हिंदी / संस्कृत कोई एक अनिवार्य योग्यता होगी.
उम्मीदवार योग्यता मानदंडों की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक पर जाएं.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार 08 मार्च 2019 से 08 अप्रैल 2019 तक www.hssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ में आगे के विवरण की जांच कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation