यहां पर आईएएस प्रारंभिक परीक्षा 2008 सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र दिया गया है। आईएएस अभ्यर्थी पुर्व-प्रश्नपत्रो को अवश्य हल करें, आगामी आईएएस परीक्षाऔं के लिए महत्वपुर्ण साबित हो सकता हे।
IAS Prelims Exam 2009 Question Paper I English में पढें।
1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. शिशु मृत्यु-दर जन्म से एक महीने के अन्दर होने वाली शिशु मृत्यु आकलन करती है|
2. शिशु मृत्यु-दर किसी वर्ष में प्रति 100 जीवित जन्मों पर उसी वर्ष में मृत शिशुओं की संख्या है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
2. यदि पंचायत भंग होती है, तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन होंगे?
(a) 1 माह
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 1 वर्ष
3. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पंजाब का राज्यपाल अपने दायित्व के साथ-साथ चंडीगढ़ का प्रशासक भी होता है|
2. केरल का राज्यपाल अपने दायित्व के साथ-साथ लक्षद्दीप का प्रशासक भी होता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
4. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों में से कौन एक, कुछ समय के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन के महासचिव भी थे?
(a) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(b) वराहगिरी वेंकटगिरि
(c) ज्ञानी जैलसिंह
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
5. सांस्कृतिक नेताओं को अपनी सभाओं में जोड़ने के लिए, निम्नलिखित में से कौन एक, “क्रिस्टल पुरस्कार” प्रदान करता है?
(a) एशिया प्रशांत (पैसिफिक) आर्थिक सहयोग
(b) अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(d) विश्व आर्थिक मंच
6. उमाकांत और रमाकांत गुंडेचा बंचु क्या है?
(a) ध्रुपद गायक
(b) कत्थक नर्तक
(c) सरोद संगीतज्ञ
(d) तबला-वादक
7. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(प्रसिद्ध व्यक्ति) (जिसके लिए सुप्रसिद्ध हैं)
A. मंदाकिनि आप्टे 1. नाट्य निर्देशन
B. नीलम मानसिंह चौधरी 2. समाज सेवा और सामुदायिक नेतृत्व
C. रोमिला थापर 3. नृत्य
D. वनश्री 4. इतिहास-लेखन
कूट:
A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 2 4 1 3
(c) 3 1 4 2 (d) 3 4 1 2
8. स्त्री शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किसके लिए “देवी अहिल्या बाई होल्कर पुरस्कार” दिया जाता है?
(a) प्रशासनिक कौशल
(b) वैज्ञानिक अनुसंधान में उपलब्धियां
(c) खेलों में उपलब्धियां
(d) वीरता और साहस
9. हाल के भारतीय समाचारों के संदर्भ में MCX-SX क्या है?
(a) एक तरह का सुपर-कंप्यूटर
(b) चंद्रमा संघटूट अन्वेषी (मून इम्पैक्ट प्रोब) का नाम
(c) स्टॉक एक्सचेंज
(d) नाभिकीय-शक्तियुक्त पनडुब्बी
10. A, B, C, D चार व्यक्ति हैं और A के पास कुछ सिक्के हैं| A उनमें से आधे तथा 4 अतिरिक्त सिक्के B को देता है| B उनमें से आधे तथा 4 अतिरिक्त सिक्के C को देता है| C इनमें से आधे तथा 4 अतिरिक्त सिक्के D को देता है| अंत में B तथा D के पास सिक्कों की संख्या समान रहती है| आरंभ में A के पास कितने सिक्के थे?
(a) 96
(b) 84
(c) 72
(d) 64
11. एक अभ्यर्थी प्रथम कुछ संतत धन पूणाकों का योग करते हुए, एक संख्या चूक जाता है और उत्तर 177 लिखता है| चूकी हुई संख्या क्या थी?
(a) 11
(b) 12
(c) 13
(d) 14
12. 78 सेमी, 104 सेमी, 117 सेमी तथा 169 सेमी लम्बाई की धातु की चार छड़ों को समान लम्बाई के टुकड़ों मैं काटा जाना है| प्रत्येक भाग की लम्बाई यथासंभव अधिकतम होनी चाहिए| काटे गए टुकड़ों की अधिकतम संख्या क्या होंगी?
(a) 27
(b) 36
(c) 43
(d) 48
13. बी.के. चतुर्वेदी कमेटी ने, निम्नलिखित में से किससे संबंधित कार्य किया है?
(a) केंद्र-राज्य संबंधों की समीक्षा
(b) परिसीमन अधिनियम की समीक्षा
(c) कर-सुधार और राजस्व में वृद्धि के उपाय
(d) तेल क्षेत्र में कीमत सुधार
14. संघ सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार
1. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की|
2. कपड़ा मंत्रालय ने राजीव गांधी शिल्पी स्वास्थ्य बीमा योजना आरंभ की|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
15. वेनेजुएला को छोड़कर, दक्षिण अमेरिका का निम्नलिखित में से कौन सा एक देश ओपेक (OPEC) का सदस्य है?
(a) अर्जेन्टीना
(b) ब्राजील
(c) इक्वेडोर
(d) बोलीविया
16. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
बृहत् बैंक उत्पत्ति का देश
1. ए.बी.एन. : यू.एस.ए.
2. बारक्लेज बैंक : यू.के.
3. कूकमिन बैंक : जापान
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3
17. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
क्रिप्स प्रस्तावों में प्रावधान सम्मिलित हैं
1. भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लिए|
2. संविधान-निर्मात्री निकाय की रचना के लिए|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
18. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, अरुणा आसफ अली किस भूमिगत क्रियाकलाप की प्रमुख महिला संगठन थी?
(a) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) भारत छोड़ो आन्दोलन
(d) स्वदेशी आन्दोलन
19. ओगाइन क्षेत्र के लिए निम्नलिखित में से किन दो देशों ने लड़ाई की?
(a) एरिट्रिया और सूडान
(b) इथियोपिया और सोमालिया
(c) केन्या और सोमालिया
(d) इथियोपिया और सूडान
20. निम्नलिखित स्थानों में से कहां शोम्पेन जनजाति पाई जाती है?
(a) निलगिरी पहाडीयां
(b) निकोबार द्वीपसमूह
(c) स्थिति घाटी
(d) लक्षद्वीप द्वीपसमूह
21. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में थोरियम के कोई निक्षेप नहीं है|
2. केरल की मोनाआइट बालुका में यूरेनियम होता है|
उपर्युक्त कथनों पर विचार कीजिए:
(a) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1 न ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. केरल में पूर्व की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नहीं हैं|
2. मध्य प्रदेश में पश्चिम की ओर प्रवाहित होने वाली नदियां नहीं है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
23. दुल हस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस एक नदी पर आधारित है?
(a) व्यास
(b) चेनाब
(c) रावी
(d) सतलज
24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत में राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा संबंधित राज्य के राज्यपाल की अनुशंसा पर की जाती है|
2. सिविल प्रक्रिया संहिता के उपबंधो के अनुसार राज्य-स्तर पर उच्च न्यायालयों की मूल, अपीलीय तथा सलाहकारी अधिकारिता होती है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
25. निम्नलिखित में से भारत में पहला नगर निगम कहां स्थापित हुआ था?
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बम्बई
(d) दिल्ली
26. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एक लोक अदालत द्वारा किया गया अधिनिर्णय सिविल न्यायालय का आदेश (डिक्री) मान लिया जाता है और इसके विरुद्ध किसी न्यायालय में अपील नहीं होती |
2. विवाह-संबंधी- /पारिवारिक विवाद लोक अदालत में सम्मिलित नहीं होते हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
27. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक, सही सुमेलित नहीं है?
(a) बारबोरा स्पोटाकोवा : जेविलिन थ्रो
(b) पामेला जेलिमो : भारोत्तोलन
(c) सान्या रिचर्ड्स : स्प्रिंट
(d) येलेना इसिनबायेवा : पोल वाल्ट
28. निम्नलिखित में से कौन फुटबाल का खिलाड़ी है?
(a) फर्नान्डो अलोन्सो
(b) कीमी रेक्कोनन
(c) ल्यूइस हैमिल्टन
(d) निकोल्स अनेल्का
29. एलिफैंट पास, जिसकी चर्चा प्राय: समाचारों में होती है, निम्नलिखित में से किस एक के मामलों के संदर्भ में चर्चित है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
30. भारत ने हाल में चंद्रमा संघट्ट अन्वेषी (मून इम्पैक्ट प्रोब) चंद्रमा पर उतारा है| निम्नलिखित देशों में से किस देश ने इसी तरह का अन्वेषी चन्द्रमा पर पहले उतारा था?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) जापान
31. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने यह सिद्ध किया कि सूर्य के द्रव्यमान से 1.44 गुना कम द्रव्यमान वाले तारे मृत होकर श्वेत वामन तारे (ह्वाइट ड्वार्फस) बन जाते हैं?
(a) एडविन हबल
(b) एस. चन्द्रशेखर
(c) स्टीफेन हॉकिंग
(d) स्टीवेन वीनबर्ग
32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. आई.एन.एस. सिंधुघोष वायुयान वाहक पोत है|
2. आई.एन.एस. विराट एक पनडुब्बी है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
33. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए:
1. ब्रुनेई दारुस्सलाम
2. ईस्ट तिमोर
3. लाओस
उपर्युक्त में से कौन आसियान (ASEAN) का/के सदस्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
34. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए:
1. स्विट्जरलैंड
2. माल्टा
3. बुल्गारिया
उपर्युक्त में से कौन यूरोपियन यूनियनके सदस्य हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
35. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (प्रसिद्ध मंदिर) सूची-II (राज्य)
A. विद्याशंकर मंदिर 1. आंध्र प्रदेश
B. राजरानी मंदिर 2. कर्नाटक
C. कदरीय महादेव मंदिर 3. मध्य प्रदेश
D. भीमेश्वर मंदिर 4. उड़ीसा
कूट:
A B C D
(a) 2 4 3 1
(b) 2 3 4 1
(c) 1 4 3 2
(d) 1 3 4 2
36. केन्द्रीय सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के संविधान में उपबंध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रूप से केवल लोकसभा के ही आसीन सदस्य होंगे|
2. केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मंत्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है|
उर्पयुक्त कथनों में से कौन/से सही है/हिं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
37. निम्नलिखित संविधान संशोधनों में से कौन सा एक, बताता है की मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री को सम्मिलित करते हुए लोक सभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी?
(a) 90वां
(b) 91वां
(c) 92वां
(d) 93वां
38. निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिए:
1. पूर्वी हिमालय
2. पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र
3. ‘उत्तर-पश्चिमी आस्ट्रेलिया
उपर्युक्त में से कौन सा/से जैव विविधता का/के हॉटस्पॉट है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
39. निम्नलिखित दक्षिण एशियाई देशों में से किस एक का अधिकतम जनसंख्या घनत्व है?
(a) भारत
(b) नेपाल
(c) पाकिस्तान
(d) श्रीलंका
40. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
प्रसिद्ध स्थान देश
(a) कान : फ़्रांस
(b) डवोस : डेनमार्क
(c) रोलां गारो : द नीदरलैंडस
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
41. निम्नलिखित में से कौनसा एक, मलेशिया देश की प्रशासनिक राजधानी/नया संघीय प्रशासनिक केन्द्र है?
(a) कोटा भारू
(b) कुआला टैरेंगानू
(c) पुत्राजाया
(d) टाइपिंग
42. भारतीय रक्षा के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. शौर्य मिसाइल 8 मैक (Mach) से अधिक गति से उड़ती है|
2. शौर्य मिसाइल की परास 1600 किमी. से अधिक है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
43. WiMAX निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) जैव प्रोदयोगिकी
(b) अंतरिक्ष प्रोदयोगिकी
(c) मिसाइल प्रोदयोगिकी
(d) संचार प्रोदयोगिकी
44. निम्नलिखित देशों में से किसके पास दुनिया का सबसे बड़ा यूरेनियम भंडार (रिजर्व ) है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) रशियन फेडरेशन
(d) यू.एस.ए.
45. निम्नलिखित में से कौन से ग्रह के सर्वाधिक प्राक्रतिक उपग्रह अथवा चन्द्र है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) शुक्र
46. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिए:
(a) आस्ट्रेलिया
(b) नामीबिया
(c) ब्राजील
(d) चिली
उपर्युक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है?
(a) केवल 1
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4
47. पृथ्वी ग्रह की संरचना में, प्रावार (मैंटल) के नीचे, क्रोड़ निम्नलिखित में से किस एक से बना है?
(a) एलुमिनियम
(b) क्रोमियम
(c) लोह
(d) सिलिकान
48. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक, सही सुमेलित नहीं है?
नगर नदी
(a) बर्लिन : राइन
(b) लन्दन : टेम्स
(c) न्यूयार्क : हडसन
(d) वियना : डेन्यूब
49. “करो या मरो “ नारा किसने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन की स्थापना की?
(a) स्वदेशी आन्दोलन
(b) सहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
50. निम्नलिखित में से किसने अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिऐशन की स्थापना की?
(a) महात्मा गाँधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) एन. एम. जोशी
(d) जे. बी. कृपलानी
51. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में, अक्टूबर, 1905 निम्नलिखित कारणों में से किसके लिए प्रसिद्ध है?
(a) कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी आन्दोलन की औपचारिक घोषणा की गई थी|
(b) बंगल का विभाजन हुआ|
(c) दादा भाई नौरोजी ने घोषणा की कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज है|
(d) लोकामान्य तिलक ने पूना में स्वदेशी आन्दोलन प्रारंभ किया
52. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(प्रसिद्ध व्यक्ति) (किसके लिए जाना जाता है|)
A. अमृत शेर-गिल 1. नर्तक/नर्तकी
B. भीमसेन जोशी 2. चित्रकार
C. रुक्मिणी देवी अरुंडेल 3. कवि/कवियित्री
D. सूर्यकांत त्रिपाठी निराला 4. गायक/गायिका
कूट:
A B C D A B C D
(a) 2 1 4 3 (b) 2 4 1 3
(c) 3 1 4 2 (d) 3 4 1 2
53. ‘व्यक्तिगत सत्याग्रह’ में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था | दूसरा कौन था ?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) पंडित जवाहरलाल नेहरु
(c) सी. राजगोपालाचारी (d) सरदार वल्लभभाई पटेल
54. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. विश्व में, उष्णकटिबंधीय मरुस्थल महाद्वीपों के पश्चिमी सीमांतों में व्यापारिक पवन पट्टी में पाए जाते हैं |
2. भारत में, पूर्वी हिमालय क्षेत्र उत्तर-पूर्वी पवनो से अधिक वर्षा प्राप्त करता है |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
55. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (भोगोलिक स्वरुप) सूची–II (देश)
A. ग्रेट विक्टोरिया मरुस्थल 1. ऑस्ट्रेलिया
B. ग्रैंड कैन्यन 2. कनाडा
C. लेक विनीपेग 3. न्यूजीलैंड
D. दक्षिणी आल्प्स 4. यू.एस.ए.
कूट :
A B C D A B C D
(a) 1 3 4 3 (b) 1 4 2 3
(c) 3 2 4 1 (d) 3 4 2 1
56. केप केनावेरल, जिस स्थल से अंतरिक्ष यान (स्पेस शटल) छोड़े जाते हैं, किस तट पर अवस्थित हैं ?
(a) फ्लोरिडा
(b) वर्जिनिया
(c) उत्तरी कैरोलिना
(d) दक्षिणी कैरोलिना
57. निम्नलिखित नामों पर विचार कीजिए :
1. इके
2. केट
3. गुस्ताव
उपर्युक्त में से कौन से उन प्रभंजनो (हरिकेन्स) के नाम हैं जो हाल में आए थे ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
58. ददाब नामक एक बहुत बड़ा शरणार्थी शिविर जो हाल ही में समाचारों में था, कहां स्थित है ?
(a) इथियोपिया
(b) केन्या
(b) सोमालिया
(d) सूडान
59. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
संगठन मुख्यालय
1. एशियाई विकास बैंक : टोक्यो
2. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग : सिंगापुर
3. दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र-संघ : बैंकाक
उपर्युक्त युग्मों में सेकौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 3
60. सयुंक्त राष्ट्र के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. सयुंक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद् (ECOSOC) में 24 सदस्य-राज्य होते हैं |
2. इसका निर्वाचन तीन वर्ष की अवधि के लिए महासभा के दो-तिहाई बहुमत से होता है |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
61. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में 5 स्थायी सदस्य है और बाकी 10 सदस्य महासभा द्वारा निम्नलिखित में से किस अवधि के लिए चुने जाते हैं ?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 5 वर्ष
62. निम्नलिखित में से कौन से देश की संसद, वर्ष 2008 के मध्य में “दि क्लाइमेट चेंज एकाउंटीबलिंटी बिल” पारित कर एक जलवायु अधिनियम अधिनियमित करने वाली विश्व की पहली संसद बनी ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) जर्नमी
(d) जापान
63. किसी परीक्षा में, A ,B तथा C तीन विषय हैं l एक छात्र को प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होना आवशयक है l 20% छात्र विषय A में, 22% छात्र विषय B में तथा 16% छात्र विषय C में अनुत्तीर्ण होते हैं l सम्पूर्ण परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल छात्रो की संख्या
(a) 42% तथा 84% के बीच है
(b) 42% तथा 78% के बीच है
(c) 58% तथा 78% के बीच है
(d) 58% तथा 84% के बीच है
64. अपराह्न 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलते हुए एक घड़ी की घंटे की सुई तथा मिनट की सुई कितनी बार समकोणों पर स्थित होंगी ?
(a) 9
(b) 10
(c) 18
(d) 20
65. 240 गेंदे तथा n बक्से B1,B2,B3,.........Bn हैं गेंदे बक्सों में इस प्रकार राखी जानी हैं की B1 में B2 से 4 गेंदे अधिक हों और आगे यही क्रम जारी रहे l तो निम्नलिखित में से कौन सा एक ,n का संभव मान नहीं हो सकता ?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 7
66. निम्नलिखित में से किससे कोसोवो ने अपनी स्वाधीनता की घोषणा की ?
(a) बुल्गारिया
(b) क्रोएशिया
(c) मैसिडोनिया
(d) सर्बिया
67. निम्नलिखित में से “दि ऑडेसिटी ऑफ़ होप” पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) एल गोर
(b) बराक ओबामा
(c) बिल क्लिंटन
(d) हिलेरी क्लिंटन
68. जब लिएंडर पेस ने “मिक्स्ड डब्ल्स” वर्ष 2008 में यू.एस. ओपन में जीता था, तो उसका पार्टनर निम्नलिखित में से कौन था ?
(a) ऐना उवानोविच
(b) कारा ब्लैक
(c) दिनारा सफीना
(d) येलेना यांकोविच
68. जी -8 देशों के रूप में जाना जाने वाला वर्तमान राष्ट्र समूह पहले जी -7 के रूप में शुरू हुआ था l निम्नलिखित देशों में से कौनसा देश इस समूह में नहीं था ?
(a) कनाडा
(b) इटली
(c) जापान
(d) रूस
70. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT) लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री रहने के काल में गठित हुआ था l
2. CAT के सदस्य न्यायिक तथा प्रशासनिक दोनों क्षेत्र से लिए जाते हैं l
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
71. केन्द्रीय सरकार के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 15 अगस्त, 1947 को केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 18 थी
2. वर्तमान में केन्द्र में मंत्रालयों की संख्या 36 है l
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
72. भारत में रास्ट्रीय जल संसाधन परिषद् का अध्यक्ष कौन है ?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) जल संसाधन मंत्री
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्री
(d) विज्ञान एवं प्रौधोगिकी मंत्री
73. परमाण्विक उर्जा विभाग, निम्नलिखित में से किसके प्रशान के अधीन है ?
(a) प्रधानमंत्री कार्यलय
(b) मंत्रिमण्डल सचिवालय
(c) विधुत मंत्रलय
(d) विज्ञान और प्रौधोगिकी मंत्रलय
74. संघ सरकार के संदर्भ में, निन्मलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कैबिनेट सचिव की सलाह पर प्रधानमंत्री द्वारा भारत के मंत्रालयों/ विभागों का सृजन किया जाता हैl
2. हर एक मंत्रालय को प्रधानमंत्री की सलाह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी मंत्रीको प्रदान किया जाता हैl
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
75. स्वतंत्र भारत की अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सी एक सर्व प्रथम घटित होने वाली घटना थी ?
(a) बीमा कंपनियों का रास्ट्रीयकरण
(b) भारतीय स्टेट बैंक का रास्ट्रीयकरण
(c) बैंकिंग रेगुलेशन ऐक्ट का अधिनियम
(d) पहली पंचवर्षीय योजना लागू करना
76. निम्नलिखित युग्मो पर विचार कीजिए :
ऑटोमोबाइल निर्माता मुख्यालय
1. बी.एम.डब्ल्यू.ए.ज. : यू.एस.ए
2. डाएमएलर ए.जी : स्वीडन
3. रेनाल्ट एम.ए : फ़्रांस
4. वोक्स वैगन ए.जी. : जर्मनी
उपर्युक्त युग्मो में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) 1, 2 और 3
(b) 3 और 4
(c) केवल 4
(d) 1, 2 और 4
77. निम्नलिखित पर विचार कीजिए:
1. अनुषंगी लाभ कर
2. ब्याज कर
3. प्रतिभूती लेन-देन कर
उपर्युक्त में से कौन-सा/से प्रत्यक्ष कर है/हैं ?
(a) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
78. निम्नलिखित में से कौन-सी एक औषध निर्माता कम्पनी नहीं है ?
(a) शेवरोन
(b) निकोलस पीरामल
(c) फाइजर
(d) जाइडस कैडिला
79. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. बगलिहार विद्युत परियोजना का निर्माण सिन्धु जल संधि के प्राचलो के अंतर्गत हुआ था |
2. यह परियोजना संघर सरकार ने जापान एवं विश्व बैंक से प्राप्त ऋणों से पूरी तरह निर्मित की|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
80. निम्नलिखित में से किस एक क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार प्रदान किया जाता है ?
(a) साहित्य
(b) निष्पादन कलाएं (परफोर्मिंग आर्ट्स)
(c) विज्ञान
(d) समाज सेवा
81. वर्ष 2008 में निम्नलिखित में से किसने एक जटिल वैज्ञानिक प्रयोग किया जिसमें अप्रमाणिक कणों को लगभग प्रकाश की गति तक त्वरित किया गया ?
(a) यूरोपियन स्पेस एजेंसी
(b) यूरोपियन आर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च
(c) इंटरनेशनल एओमिक एनर्जी एजेंसी
(d) नेशनल एरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन
82. दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ, निम्नलिखित में से किस एक उद्देश्य के गठित की गई थी ?
(a) कुछ अल्पसंख्यक समुदायों की वर्तमान समाजिक-आर्थिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए
(b) अवसंरचना के विकास और वित्तीय के लिए उपाय सुझाना
(c) आनुवांशिकतः रूपांतरित जीवों के उत्पादन के विषय में एक निति बनाना
(d) केंद्रीय बजट में राजकोषीय घाटा कम करने के उपाय सुझाना
83. NAMA-11 देशों का समूह, निम्नलिखित में से किस एक के मामलों के संधर्भ में प्रायः समाचारों में आता है ?
(a) नाभिकिया पूर्तिकर्ता समूह
(b) विश्व बैंक
(c) विश्व आर्थिक मंच
(d) विश्व व्यापार संगठन
84. भारतीय योजना के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. द्वितीय पंचवर्षीय योजना ने भारी उद्योगों की स्थापना पर बल दिया |
2. तृतीय पंचवर्षीय योजना ने औद्योगिकरण की रणनीति के रूप में आयात-प्रतिस्थापन की अवधारणा को प्रारंभ किया |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
85. उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के सन्दर्भ में, एक व्यवहार्य जैव-ईंधन एथेनोल, इनमें से किससे प्राप्त किया जा सकता है ?
(a) आलू
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) गेहूं
86. एक व्यक्ति 12 किमी. उत्तर की ओर चलता है, फिर 15 किमी. पूर्व की ओर, उसके बाद 15 किमी. पश्चिमी की ओर, और फिर 18 किमी. दक्षिण की ओर चलता है| आरंभिक स्थल से वह कितनी दूर पर है ?
(a) 6 किमी.
(b) 12 किमी.
(c) 33 किमी.
(d) 60 किमी.
87. छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक क़तार में खड़े हैं| C और D एक दुसरे के सन्निकट E के बगल में खड़े हैं| B केवल A के बगल में ही खड़ा है| A का F से चौथा स्थान है| इस कतार के दोनों अंतिम छोरो पर कौन-कौन खड़े हैं ?
(a) A और F
(b) B और D
(c) B और F
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
88. किस पंचवर्षीय योजना के दौरान आपातकाल लगाया गया था, नए चुनाव हुए थे और जनता पार्टी चुनी गई थी ?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवी
(d) छठी
89. निम्नलिखित में से कौन एक, “एनर्जी स्टेटिस्टिक्स” नामक प्रकाशन को समय-समय पर निकलता है?
(a) केन्द्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान (सेंट्रल पॉवररिसर्च इंस्टिट्यूट)
(b) योजना आयोग (प्लानिंग कमीशन)
(c) विद्युत वित्त निगम लिमिटेड (पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड)
(d) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सेंट्रल स्टेटिस्टिकल आर्गेनाइजेशन)
90. निम्नलिखित प्रधान मंत्रियों में से किसने भारत में क्रिप्स मिशन भेजा ?
(a) जेम्स राम्से मैकडोनल्ड
(b) स्टैनली बोल्डविन
(c) नेविल चेमबेरलेन
(d) विन्स्टन चर्चिल
91. “गोल्डन थ्रेशहोल्ड” नामक कविता-संग्रह की रचयिता निम्नलिखित में से कौन है ?
(a) अरूणा आसफ अली
(b) ऐनी बेसेन्ट
(c) सरोजिनी नायडू
(d) विजयलक्ष्मी पंडित
92. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के रौलेट ऐक्ट ने किस कारण से सार्वजनिक रोष उत्पन्न किया ?
(a) इसने धर्म की स्वतंत्रता को कम किया
(b) इसने भारतीय परम्परागत शिक्षा को दबाया
(c) इसने लोगों को बिना मुकदमा चलाए जेल भेजने के लिए अधिकृत किया
(d) इसने श्रमिक संघ (ट्रेड यूनियन) की गतिविधियों को नियंत्रित किया
93. दांडी यात्रा के साथ निम्नलिखित में से क्या प्रारंभ हुआ ?
(a) होम रूल आन्दोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन
94. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
सूची-I (व्यक्ति) सूची-II (संगठन)
A. अनिल अग्रवाल 1. गुजरात हैवी केमिकल्स लिमिटेड
B. गौतम एच. सिंघानिया 2. रेमंड लिमिटेड
C. संजय डालमिया 3. वेदांत रिसोर्सेज
D. वेणुगोपाल धूत 4. वीडियोकॉन ग्रुप
कूट :
A B C D A B C D
(a) 3 1 2 4
(b) 4 1 2 3
(c) 3 2 1 4
(d) 4 2 1 3
95. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. एम.एम.टी.सी. लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन है|
2. नीलांचल इस्पात निगम लिमिटेड की स्थापना एम.एम.टी.सी. ने उड़ीसा सरकार के साथ सयुंक्त रूप से की है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
96. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कृषि लागत और कीमत आयोग ३२ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन कीमतों की सिफारिश करता है |
2. केन्द्रीय उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन आरम्भ किया है |
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
97 शुष्क सेल (बैटरी) में, निम्नलिखित में से किनका विद्दुत अपघट्यों के रूप में प्रोयोग होता है?
(a) अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
(b) सोडियम क्लोराइड और केल्सियम क्लोराइड
(c) मैग्नीशियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड
98. निम्नलिखित में से किस एक प्रकार की तरंगो का प्रोयोग रात्रि दृष्टि उपकरण में किया जाता है ?
(a) रेडियो तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अवरक्त तरंग
(d) उपर्युक्त में से कोई नही
99. निम्नलखित में से किस एक को विस्फोट की तरह से प्रयोग किया जाता है?
(a) फास्फोरस ट्राइक्लोराइड
(b) मरक्युरिक ऑक्साइड
(c) ग्रैफाईट
(d) नाइट्रोग्लिंसरीन
100. डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो की वलोपन की कगार पर है, क्या है?
(a) उभयचर (ऐम्फिबियन)
(b) बोनी फिश
(c) शार्क
(d) स्तनधारी (मैमल)
101. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. मुसम्बी के पौधे का प्रवर्धन कलमबन्ध तकनीक द्वारा होता हैl
2. चमेली के पौधे का प्रवर्धन दाब तकनीक द्वारा होता हैl
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
102. निम्नलखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. भारत में पहली टेलीग्राफ लाइन कोलकाता (पूर्व का कलकत्ता) और डायमंड हार्बर के बीच डाली गई थी l
2. भारत में पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (एक्सपोर्टद प्रोसेसिंग जोन ) कांडला में स्थापित किया गया था l
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
103. निम्नलखित युग्मो पर विचार कीजिए :
1. अशोक लेलैंड : हिंदुजा समूह
2. हिंडाल्को उद्दोग :ए.वी. बिड़ला समूह
3. सुलजान एनर्जी :पुंज लायड समूह
उपर्युक्त युग्मो में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
104. विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(a) जे पी. मौर्गन चेज : वित्तीय सेवाएं
(b) रोष होल्डिंग ए. जी: वित्तीय सेवाएं
(c) डब्ल्यू .एल रौस एंड कम्पनी : प्राइवेट इक्विटीफर्म
(d) वारबर्ग : प्राइवेट इक्विटीफर्म
105. निम्नलखित संस्थाओं पर विचार कीजिए :
1. क्रिस्टीज
2. औसियंस
3. सौथबीज
उपर्युक्त में से कौन सा/से नीलामकर्ता है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 एयर 3
106. आनुवंशिक विकारों के संदर्भ में, निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
एक महिला वर्णान्ध है पर उसका पति वर्णान्ध नहीं हैl इनके एक पुत्र और एक पुत्री है l इस संदर्भ में, निम्नलखित में से कौन से एक कथन के सही होने की सर्वाधिक संभावना है ?
(a) दोनों संतान वर्णान्धता से ग्रस्त है l
(b) दोनों वर्णान्ध ही किन्तु पुत्र वर्णान्य नहीं है l
(c) दोनों संतान वर्णान्ध नहीं है l
(d) पुत्र वर्णान्ध है किन्तु पुत्री वर्णान्ध नहीं है l
107. निम्नलिखित पर विचार कीजिए :
1. कपूर
2. कासनी (चिकोर)
3. वनीला
उपर्युक्त में से कौन सा/से पादप उत्पाद है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3
108. भारतीय वन्य जीवन के संदर्भ में, उड्यन वल्गुल (फ्लाइंग, फॉक्स) निम्नलखित में से क्या है ?
(a) चमगादड़
(b) चील
(c) बलाक
(d) गिद्ध
109. केसर मसाला (सैफ्रन स्पाइस ) बनाने के लिए पौधे का निम्नलिखित में से कौनसा भाग उपयोग में लाया जाता है ?
(a) पत्ती
(b) पंखुड़ी
(c) बाह्नदल
(d) वर्तीकाग्र (स्टिग्मा)
110. अंग्रेजी वर्ण माला के कितने अक्षर ( बड़े अक्षर ) दर्पण में देखने पर सामान दीखते हैं ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
111. एक परिवार में 6 सदस्य A,B,C,D,E तथा F हैं l परिवार में दो विवाहित दम्पति हैं l परिवार के सदस्य वकील , अध्यापक ,विक्रेता ,इंजिनियर ,लेखाकार और चिकित्सक हैंl विक्रेता D , अध्यापक महिला से विवाहित है l चिकित्सक वकील से विवाहित है l लेखाकार F ,B का पुत्र तथा ए अविवाहित इंजिनियर है l A,F की दादी है l E का F से क्या सम्बन्ध है ?
(a) भाई
(b) बहन
(c) पिता
(d) निर्धारित नही क्या जा सकता
112. कैरम बोर्ड खेल प्रितियोगिता में एक स्कूल के विद्यार्थी जिनमे m लड़के तथा न लड़कियां (m>n>1) हैं , भाग लेते हैं जिनमे प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक अन्य विद्यार्थी के साथ ठीक एक खेल खेलना है l कूल खेले एक खेलों मंा यह पाया गया की 221 खेलों में एक खिलाडी लड़का था तथा अन्य खिलाड़ी लड़की थी l
निम्नलखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कल 30 विद्यार्थी ने प्रितियोगिता में भाग लिया l
2. 78 खेलों दोनों खिलाडी लडकियां ही थीं
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
113. A, B तथा C तीन पात्र हैं l A, B तथा C की भराव क्षमताए क्रमशः 6 लीटर , 10 लीटर हैं lपात्र C में 16 लीटर दूध है l इन तीनों पात्रों का उपयोग करते हुए दूध को उनमें विभाजित करना है l
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. 6 लीटर दूध, पात्र A तथा पात्र B, प्रत्येक में लेना संभव है
2. लीटर दूध पात्र B तथा पात्र C, प्रत्येक में लेना संभव है l
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
114. निम्नलिखित में से कौनसा एक फूटबाल क्लब नहीं है ?
A. आर्सेनल
B. ऐस्टन विला
C. चेल्सि
D. मोंटे कार्लो
115. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वी. के. कृष्ण मेनन फाउंडेशन नई दिल्ली में है|
2. वी. के. कृष्ण मेनन पुरस्कार के सर्वप्रथम प्राप्तकर्ता भारत के मुख्य न्यायाधीश के.जी. बालाकृष्णन हैं|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
116. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
परम्परा राज्य
1. गतका, पारंपरिक सामरिक कौशल (मार्शल आर्ट) : केरल
2. मधुबनी, एक पारंपरिक चित्रकला : बिहार
3. सिंधे खबाब्स सिंधु दर्शन उत्सव : जम्मू और कश्मीर
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
117. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I सूची-II
(प्रसिद्ध व्यक्ति) (किस रूप में जाने जाते हैं)
A. अन्ना हजारे 1. वकील
B. दीपक पारेख 2. बैंकर
C. जी. वी. के रेड्डी 3. गांधीवादी एवं सामजिक सक्रियतावादी
D. हरीश साल्वे 4. उधोगपति
कूट:
A B C D A B C D
(a) 1 2 4 3 (b) 1 4 2 3
(c) 3 2 4 1 (d) 3 4 2 1
118. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
व्यक्ति : खेल
1. आनन्द पवार : शतरंज
2. अखिल कुमार : मुक्केबाजी
3. शिव शंकर प्रसाद चौरसिया : गोल्फ
उपर्युक्त युग्मों में से कौन सा/से सही सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d 1, 2 और 3
119. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम-स्थल भारत में नहीं है?
(a) व्यास
(b) चिनाब
(c) रावी
(d सतलज
120. निम्नलिखित में से किस एक स्थान से भारत की दो महत्वपूर्ण नदियों का उद्गम होता है, जिनमें एक उतर की तरफ प्रवाहित होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ प्रवाहित होने वाली दूसरी महत्वपूर्ण नदी में मिलती है और दूसरी अरब सागर की तरफ प्रवाहित होती है?
(a) अमरकंटक
(b) बद्रीनाथ
(c) महाबलेश्वर
(d नासिक
121. निम्नलिखित राज्यों में से किसमें भारत की सबसे बड़ी अन्तर्देशीय आर्द्रभूमि है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) मध्यप्रदेश
(d राजस्थान
122. निम्नलिखित प्रसिद्ध नामों पर विचार कीजिए:
1. अमृता शेर-गिल
2. विकाश भट्टाचारजी
3. एन. एस. बेन्द्रे
4. सुबोध गुप्ता
उपर्युक्त युग्मों में से कौन कलाकार के रूप में विख्यात है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4
(d केवल 1 और 4
123. वर्ष 2008 के उत्तरार्द्ध में निम्नलिखित में से कौन सा देश स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल से निकल गया?
(a) अजरबैजान
(b) बेलारूस
(c) जॉर्जिया
(d) कजाखस्तान
124. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (प्रसिद्ध व्यक्ति) सूची-II (उनका देश)
A. लुइसा डिआस दिओगो 1. केन्या
B. मवाई किबाकी 2. मोजांम्बिक
C. रुपियाह बंदा 3. जाम्बिया
4. जिम्बाब्वे
कूट:
A B C A B C
(a) 1 2 3 (b) 2 1 3
(c) 2 1 4 (d) 1 2 4
125. भारत के एनिमल वेलफेयर बोर्ड का मुख्यालय कहां स्थित है?
(a) अहमदाबाद
(b) चेन्नई
(c) हैदराबाद
(d) कोलकाता
126. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. संगीत नाटक अकादेमी द्वारा 1959 में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की स्थापना की गई|
2. साहित्य अकादेमी द्वारा किसी लेखक को जो सर्वोत्कृष्ट सम्मान प्रदान किया जाता है वह उसे अपना फेलो चुनने के रूप में होता है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) ना तो 1 और ना ही 2
127. निम्नलिखित में से किस राज्य मे, भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बंदरगाह को हाल ही में चालू किया गया है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) केरल
(d) तमिलनाडु
128. भारत में बंदरगाह, प्रमुख और अप्रमुख बंदरगाहों के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं| निम्नलिखित में से कौन सा एक अप्रमुख बंदरगाह (Non- major-port) हैं?
(a) कोच्चि (कोचीन)
(b) दाहेज
(c) पारादीप
(d) न्यू मंगलोर
129. निम्नलिखित में से किस राज्य मे बौद्धस्थल टेबो मठ अवस्थित है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) उत्तराखंड
130. जीवों के विकास (ईवोल्यूशन) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा अनुक्रम सही है?
(a) ऑक्टोपस-डॉलफिन-शार्क
(b) पैन्गोलिन-कच्छप-बाज
(c) सालामैन्डर-अजगर-कंगारू
(d) मेंढक-केकड़ा-झींगा
131. पांडा भी उसी कुल का है, जिसका/की है
(a) भालू
(b) बिल्ली
(c) कुत्ता
(d) खरगोश
132. जैव-सुरक्षा (बायो-सेफ्टी) का कार्टाजेना प्रोटोकॉल निम्नलिखित केन्द्रीय मंत्रालयों में से कौन कार्यान्वित करता हैं?
(a) विज्ञान और प्रौधौगिकी मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
(d) रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
133. अनेकान्तवाद निम्नलिखित में से किसका क्रोड सिद्धांत एवं दर्शन है?
(a) बौद्ध मत
(b) जैन मत
(c) सिख मत
(d) वैष्णव मत
134. महान धार्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?
(a) बाहुबली
(b) बुद्ध
(c) महावीर
(d) नटराज
135. प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर का अवस्थित है?
(a) भद्राचलम
(b) चिदबरम
(c) हम्पी
(d) श्रीकालहस्ति
136. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (पुस्तक) सूची-II (लेखक)
A. इन कस्टडी 1. अमर्त्य सेन
B. सी ऑफ पॉपीज 2. एस.एस. गिल
C. द आर्ग्युमेंटेटिव इंडियन 3. अनीता देसाई
D. अनएकस्टम्ड अर्थ 4. झुम्पा लाहिड़ी
कूट:
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 3 1 2
137. हाल में, निम्नलिखित में से कौन सा एक, यूनेस्को (UNESCO) की विश्व विरासत सूची में सम्मिलित किया गया है?
(a) दिलवाडा मन्दिर
(b) कालका-शिमला रेलवे
(c) भितरकाणिका मैंग्रोव क्षेत्र
(d) विशाखापटनम से अराकु घाटी रेलवे लाइन
138. अंग्रेजों ने सूरत में अपने पहली फैक्ट्री किसकी अनुमति से स्थापित की थी?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब
139. CO2 उत्सर्जन एवं भूमंडलीय तापन के संदर्भ में, UNICEF के अंतर्गत उस बाजार संचालित युक्ति का क्या नाम है जो विकासशील देशों को विकसित देशों से निधियां/प्रोत्साहन उपलब्ध कराती है, ताकि वे अच्छी प्रौद्योगिकियां अपनाकर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन कम कर सकें?
(a) कार्बन फुटप्रिंट
(b) कार्बन क्रेडिट रेटिंग
(c) स्वच्छ विकास युक्ति
(d) उत्सर्जन निम्नीकरण मानक
140. कार्बन क्रेडिट की संकल्पना निम्नलिखित में से किससे उद्भूत हुई ?
(a) पृथ्वी शिखरवार्ता, रियो-दे-जेनीरो
(b) क्योटो प्रोटोकॉल
(c) मांट्रियाल प्रोटोकॉल
(d) जी-8 शिखरवार्ता, हीलिजेंडाम
141. निम्नलिखित में से कौन विश्व आर्थिक मंच का संस्थापक है?
(a) क्लॉस श्वाब
(b) जॉन कैनेथ गालब्रैथ
(c) रॉबर्ट जूलिक
(d) पॉल कुगमैन
142. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. तृतीय गोल मेज सम्मेलन के विचार-विमर्श की परिणति भारत सरकार अधिनियम 1935 के पारित होने के रूप में हुई|
2. भारत सरकार अधिनियम 1935 ने ब्रिटिश भारत के सूबों और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित आल इण्डिया फेडरेशन के गठन का उपबंध किया|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
143. डेविड हेयर और एलेक्जेंडर डफ के साथ मिलकर निम्नलिखित में से किसने कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना की?
(a) हेनरी लुइस विवियन डेरोजियो
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) केशब चन्द्र सेन
(d) राजा राममोहन रॉय
144. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है?
देश स्टॉक एक्सचेंज
(a) जापान : निक्की
(b) सिंगापुर : शकॉम्प
(c) यू.के. : एफ.टी.एस.ई.
(d) यू.एस.ए. : नास्दाक
145. एक व्यक्ति के पास 4 भिन्न अंकित मूल्य के सिक्के हैं| उनसे कितनी विभिन्न राशियां बनाई जा सकती है (एक समय में एक अथवा अधिक सिक्कों का उपयोग करके?
(a) 13
(b) 15
(c) 12
(d) 11
146. 300 तथा 500 के बीच कितनी ऐसी संख्याएँ होंगी जिनमें 4 केवल एक बार आए?
(a) 99
(b) 100
(c) 110
(d) 120
147. अंक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 से तीन अंकों की कितनी ऐसी संख्याएं, जिनके अंक आरोही क्रम में हों, बनाई जा सकती है?
(a) 80
(b) 81
(c) 83
(d) 84
148. निम्नलिखित में से किसमें उच्चतम ऊर्जा होती है?
(a) नीला प्रकाश
(b) हरा प्रकाश
(c) लाल प्रकाश
(d) पीला प्रकाश
149. निम्नलिखित में से अगाडिया समुदाय कौन सा है?
(a) आन्ध्र प्रदेश का परम्परागत ताड़ी निकालने वाला समुदाय
(b) महाराष्ट्र का परम्परागत मत्स्यन समुदाय
(c) कर्नाटक का परम्परागत रेशम-बुनकर समुदाय
(d) गुजरात का परम्परागत लवण-पटल श्रमिक समुदाय
150. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. भारत के जनसंख्या घनत्व में 1951 जनगणना तथा 2001 जनगणना के बीच तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है|
2. भारत की जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर (चरघातांकी) 1915 जनगणना तथा 2001 जनगणना के बीच दुगुनी हुई है|
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation