बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने आरआरबी अधिकारियों पद पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कॉल लैटर जारी किए है. उम्मीदवार 11 दिसम्बर 2017 से 6 जनवरी 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार कार्यक्रम और स्थल साक्षात्कार कॉल पत्र पर ही अंकित होगा.
सीआरपी आरआरबी VI अधिकारी स्केल के लिए 23 नवंबर 2017 को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया और अंकतालिका 30 नवंबर 2017 को जारी की गई. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्य परीक्षा के अंकों की जांच कर सकते हैं.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Ibps.in के माध्यम से आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी 2017 साक्षात्कार कॉल पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार को सीआरपी आरआरबी VI की लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर सीआरपी आरआरबी VI-Officers Scale II और III के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें. उम्मीदवार पंजीकरण नंबर / रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करने के बाद सबमिट करें. इसके बाद, उम्मीदवार अपने साक्षात्कार के कॉल पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और प्रिंटआउट ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation