IBPS SO 2019 Notification: बैंक कर्मियों के चयन के लिए निर्मित संस्था, IBPS, ने 5 नवंबर 2019 को 9वीं IBPS SO 2019 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. मौजूदा वर्ष के लिए IBPS SO 2019 की भर्ती पिछले चार वर्षों में निकाली गई भर्ती में सबसे कम है. IBPS 17 राष्ट्रीयकृत बैंकों के लिए रिक्तियों की पूर्ति करता है.
IBPS ने वर्ष 2016 में 4,122 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. यह संख्या पिछले चार वर्षों में सबसे अधिक है. IBPS SO पदों के लिए प्रत्येक वर्ष नवंबर में भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. भर्ती प्रक्रिया में दो परीक्षाएं और साक्षात्कार एक दौर शामिल होता है जो कि अप्रैल तक जारी रहता है.
IBPS SO हेतु पिछले वर्षों का तुलनात्मक चार्ट | |
वर्ष | कुल रिक्तियां |
2019 | 1163 |
2018 | 1599 |
2017 | 1315 |
2016 | 4122 |
IBPS SO 2019 भर्ती प्रक्रिया के प्रमुख बिंदु
• IBPS SO की भर्ती में, प्रत्येक वर्ष कृषि क्षेत्र के अधिकारियों के लिए सबसे अधिक रिक्तियों की घोषणा की जाती है. इस श्रेणी के लिए कृषि और एलाइड साइंस में स्नातक करने वाले छात्र एप्लाई कर सकते हैं.
• IBPS SO वास्तव में एक प्रमुख भर्ती प्रक्रिया है जो पूरी तरह से कृषि छात्रों के लिए आयोजित की जाती है.
• वर्ष 2018 में कृषि क्षेत्र के लिए 853, 2017 में 875 और 2016 में 2580 की तुलना में वर्ष 2019 में 670 रिक्तियां घोषित की गई हैं.
• इस वर्ष मार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए 310 रिक्तियां खाली हैं जिसके लिए एमबीए (मार्केटिंग) के उम्मीदवार पात्र हैं.
• इसी प्रकार, लॉ ग्रेजुएट छात्र 60 रिक्तियों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे. आईबीपीएस द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 3 बैंकों में यह रिक्तियां उपलब्ध हैं.
• कार्मिक प्रबंधन/ इंडस्ट्रियल रिलेशन्स/एचआर /एचआरडी/ सोशल वर्क/ श्रम कानून में स्नातकोत्तर डिप्लोमा वाले उम्मीदवार कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में उपलब्ध 20 रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
• हिंदी/संस्कृत क्षेत्र में स्नातकोत्तर करने उम्मीदवार राजभाषा अधिकारी के 20 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation