IBPS PO Result 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने IBPS PO / MT Exam 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है.
उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्टों के लिए 12, 13, 19 और 20 को आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) IBPS PO Exam 2019 में शामिल हुए वे IBPS की Official Website पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट पर Candidates 8 नवंबर 2019 तक अपना रिजल्ट चेक या डाउनलोड कर सकेंगे.
IBPS PO रिजल्ट डाउनलोड लिंक भी नीचे दिया गया है. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्म तिथि दर्ज कर अपना परिणाम चेक या डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS PO Mains की तैयारी के लिए Recommended Books:
⇒Banking and Financial Awareness by Kiran Prakashan
⇒Lucents Computer by Rani Ahilya
⇒IBPS and SBI Bank PO Solved Papers Pre and Main by Arihant Expert
IBPS PO परिणाम लिंक 2019 (IBPS PO Result 2019)
प्रीलिम्स परिणाम जारी करने के बाद, IBPS अपने Official Website पर IBPS PO स्कोर कार्ड को अपलोड करेगा.
सभी Candidates जो IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, वे ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. पीओ / एमटी Official Notification के अनुसार, IBPS PO मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी, और Result दिसंबर 2019 में घोषित किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों को CRP-PO / MT-IX मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें Interview राउंड के लिए बुलाया जाएगा. भाग लेने वाले संगठन साक्षात्कार आयोजित करेंगे. साक्षात्कार आईबीपीएस की मदद से प्रत्येक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में नोडल बैंक द्वारा conduct किया जायेगा.
IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर को देश भर में आयोजित की गई थी.
उल्लेखनीय है कि IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्टों पर भर्ती के लिए अगस्त 2019 के महीने में 4336 वेकेंसी के लिए Notification जारी किये थे. आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2019 थी.
आधिकारिक वेबसाइट में यह भी उल्लेख किया गया है कि आईबीपीएस पीओ / एमटी परीक्षा का परिणाम अक्टूबर / नवंबर 2019 में घोषित किया जाएगा. आईबीपीएस पिछले रुझानों के अनुसार, परीक्षा के 15 दिनों के भीतर परिणाम घोषित किया जाता है. IBPS PO परीक्षा 2018 परीक्षा 13 और 14 अक्टूबर को आयोजित की गई थी और उसी के लिए परिणाम 31 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation