ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा & इन्टेरिक डिजीज (NICED), कोलकता ने कंसल्टेंट, डाटा कोऑर्डिनेटर एवं इन्वेस्टिगेटर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर 5 सितंबर 2018 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि एवं समय- 5 सितंबर 2018 (बुद्धवार), पूर्वाहन 11 बजे से.
वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान- डायरेक्टर ऑफिस, आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा & इन्टेरिक डिजीज (एनआईसीईडी II बिल्डिंग, आईडी & बीजी हॉस्पिटल कैंपस), पी-33, सी.आई.टी. रोड, स्कीम-XM, बेलियाघाट, कोलकाता- 700010.
पदों का विवरण:
- कंसल्टेंट-रीजनल कोऑर्डिनेटर- 1 पद
- डाटा कोऑर्डिनेटर- 1 पद
- इन्वेस्टिगेटर- 3 पद
शैक्षणिक योग्यता:
कंसल्टेंट-रीजनल कोऑर्डिनेटर- एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री एवं एमएस/एमए/डीएनबी के साथ 1/2 वर्षों (जो भी लागू हो) का अनुभव होना आवश्यक है.
डाटा कोऑर्डिनेटर- प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री या एमसीए/एमसीएम होना चाहिए.
इन्वेस्टिगेटर- साइंस में बीएससी के साथ 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा:
- कंसल्टेंट-रीजनल कोऑर्डिनेटर- 70 वर्ष
- डाटा कोऑर्डिनेटर- 1 पद
- इन्वेस्टिगेटर- अधिकतम 35 वर्ष
- इन्वेस्टिगेटर- अधिकतम 30 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 5 सितम्बर 2018 को 11 बजे से डायरेक्टर ऑफिस, आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा & इन्टेरिक डिजीज (एनआईसीईडी II बिल्डिंग, आईडी & बीजी हॉस्पिटल कैंपस), पी-33, सी.आई.टी. रोड, स्कीम-XM, बेलियाघाट, कोलकाता- 700010 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation