इंडियन ड्रग्स एवं फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) ने मैनेजर एवं एग्ज़ीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए 14 फरवरी 2017 को उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
साक्षात्कार की तिथि - 14 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण -
•मार्केटिंग मैनेजर - 1 पद
•डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) - 2 पद
•डिप्टी मैनेजर (कमर्शियल) - 1 पद
•सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव (पर्सनल) - 1 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
•मार्केटिंग मैनेजर - बी.फार्मा./साइंस ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट
•डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस) - सीए/आईसीडब्ल्यूए/एमबीए (फाईनेंस)
•डिप्टी मैनेजर (कमर्शियल) - बी.कॉम/ एम.कॉम
•सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव (पर्सनल) - ग्रेजुएट/ एमबीए (एचआर)/ पर्सनल मैनेजमेंट एवं इंडस्ट्रीयल रिलेशन में पीजी.
आयु सीमा -
•मार्केटिंग मैनेजर - 50 वर्ष
•डिप्टी मैनेजर - 45 वर्ष
•सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव (पर्सनल) - 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2017 को आईडीपीएल कॉर्पोरेट ऑफिस- आईडीपीएल कॉम्प्लेक्स, पुरानी दिल्ली, गुड़गांव रोड, देहरादून, गुड़गांव - 122016 पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation