इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सीनियर कंसल्टेंट और जूनियर कंसल्टेंट के 3 पदों पर भर्ती के लिए विश्वविद्यालय की आवश्यकतानुसार प्रारंभ में छह महीने की अवधि के लिए अनौपचारिक आधार पर आवदेन आमंत्रित किए हैं. उक्त अवधि बढ़ाई भी जा सकते है. इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 30 जून 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 30 जून 2017
पदों का विवरण -
- सिनियर कंसल्टेंट - 01 पद
- जूनियर कंसल्टेंट - 02 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक योग्यता -
उम्मीदवार के पास जीव रसायन या संबंद्ध विज्ञान में एम.एससी. और पीएच.डी की डिग्री होनी चाहिए.
अनुभव मानदंड -
- सीनियर कंसल्टेंट - न्यूनतम 15 वर्ष का अनुभव
- जूनियर कंसल्टेंट - न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक है.
आयु सीमा - 69 वर्ष
आवेदन कैसे करें
योग्य उम्मीदवार विस्तृत बायोडाटा की प्रति के साथ अपने आवेदन डायरेक्टर स्कूल ऑफ़ साइंसेस (एसओएस), रमन भवन, ऐकेडेमिक कम्प्लेस, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय मैदान गरही, नई दिल्ली - 110068 के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन को directorsos@ignou.ac.in पर, parvesh@ignou.ac अवश्यक पहुँच जाने चाहियें.
Dr. YSRHU में सहायक प्रोफेसर के 77 पदों के लिए निकली वेकेंसी
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
CTSA में अपर डिवीजनल क्लर्क और अन्य 38 पदों के लिए 20 मई तक करें आवेदन
एम्स नई दिल्ली में निकली जूनियर रेजिडेंट के 207 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation