भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कोझीकोड ने कंसल्टेंट (फाइनेंस एवं इन्वेस्टमेंट्स) के पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्ट्ल के माध्यम से 19 मई 2019 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूसचान विवरण
- रोजगार समाचार संख्या - सी-10/2019-जेआइएमके.एचआर
महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मई 2019 को शाम 5 बजे तक
पदों का विवरण
Don’t be late, buy this cool Backpack @ just Rs. 392
- कंसल्टेंट (फाइनेंस एवं इन्वेस्टमेंट्स)– 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
- कंसल्टेंट (फाइनेंस एवं इन्वेस्टमेंट्स) – CA / CFA / CS / ICWA / MBA (फाइनेंस) / एम. कॉम. साथ ही, उम्मीदवारों का इग्लिश कम्यूनिकेशन अच्छा होना चाहिए और एमएस ऑफिस और इंटरनेट पर कार्य करने में दक्ष होना चाहिए. अनुभव: किसी इन्वेस्टमेंट कंपनी या वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी या बैंक में फंड्स के मैनेजमेंट का कम से कम 10 वर्षों को अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
- कंसल्टेंट (फाइनेंस एवं इन्वेस्टमेंट्स)– 62 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन सम्बन्धित संस्थान द्वारा आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन लिंक
नवीनतम सरकारी नौकरियों के लिए क्लिक करें
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्ट्ल (https://iimk.ac.in/announcements/careers/OnlineApplnFormContract/login.php?n=212) के माध्यम से 19 मई 2019 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation