IIST Recruitment 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएसटी) जॉब नोटिफिकेशन: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST) ने सीनियर रिसर्च फेलो, जूनियर रिसर्च फेलो और अन्य पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates 12 नवंबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
भरे हुए Application Form को जमा करने की अंतिम तिथि: 12 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
• सीनियर रिसर्च फेलो (01/2019): 01 पद
• सीनियर रिसर्च फेलो (02/2019): 01 पद
• जूनियर रिसर्च फेलो (12/2019): 01 पद
• सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (06/2019): 01 पद
• जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (06/2019): 01 पद
• जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (07/2019): 01 पद
• जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (08/2019): 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर रिसर्च फेलो (01/2019): Candidates के पास जूलॉजी / जेनेटिक्स / एंटोमोलॉजी / मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोसाइंसेज या संबंधित क्षेत्रों में M.Sc. के साथ ड्रोसोफिला मेलानोगास्टर की हैंडलिंग और कल्चरिंग में न्यूनतम दो साल का Research Experience होना चाहिए.
सीनियर रिसर्च फेलो (02/2019): Candidates के पास बेसिक डिग्री के तौर पर मैकेनिकल / एयरोस्पेस / बायोमेडिकल / मैटेरियल्स या इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्रों में एमई/एमटेक. Basic Degree मैकेनिकल / एयरोस्पेस / बायोमेडिकल / मैटेरियल्स या इंजीनियरिंग के संबंधित क्षेत्रों में बीई / बीटेक होना चाहिए.
जूनियर रिसर्च फेलो (12/2019): इलेक्ट्रॉनिक्स में एम.टेक या समकक्ष.
सीनियर प्रोजेक्ट फेलो (06/2019): Power Electronics / Industrial Electronics / Control System / Electrical Engineering या संबंधित क्षेत्र में एमई/एम.टेक.
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (06/2019): Chemestry या संबंधित क्षेत्र में एम.एस.सी.
इसे भी पढ़ें-
ITI लिमिटेड भर्ती 2019: 14 इलेक्ट्रीशियन और मिल राइट मैकेनिक, फिटर एवं अन्य पदों के लिए करें अप्लाईजूनियर प्रोजेक्ट फेलो (07/2019): मैकेनिकल इंजीनियरिंग या मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्रों में बीई / बी.टेक.
जूनियर प्रोजेक्ट फेलो (08/2019): सिविल इंजीनियरिंग / जियोइन्फॉर्मेटिक्स में बीई / बी.टेक या रिमोट सेंसिंग / फोटोग्रामेट्रिक और जियोइन्फॉर्मेटिक्स समकक्ष क्षेत्र में एम.एस.सी. के साथ जियोस्पेशियल इंटर्नशिप / प्रोजेक्ट का अनुभव.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
MPWZ जॉब्स 2019: अप्रेंटिस की 182 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, अंतिम तिथि 15 नवंबर
DRDO RAC भर्ती 2019: ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2019: स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के 14 पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर 2019 तक या उससे पहले ऑफ़लाइन के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation