किसी भी फील्ड में करियर बनाने से पूर्व ध्यान देने योग्य कुछ जरुरी बातें

Jan 8, 2018, 11:10 IST

वस्तुतः अधिकांश मायनों में हमारे पढ़ाई लिखाई का मुख्य उद्देश्य एक अच्छे करियर की तलाश ही होती है.

Important things to note before making a career in any field
Important things to note before making a career in any field

वस्तुतः अधिकांश मायनों में हमारे पढ़ाई लिखाई का मुख्य उद्देश्य एक अच्छे करियर की तलाश ही होती है. कभी कभी तो अभी पढ़ाई पूरी ही नहीं हुई होती है तभी करियर को लेकर अनगिनत सवाल मन में उठने लगते हैं. इतना ही नहीं जिंदगी के हर मोड़ पर करियर से जुड़े कई सवाल हमें हमेशा उलझन में डालते रहते हैं. लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि जीवन में कोई भी निर्णय लेने से पहले हमें उस पर बहुत गहराई से विचार करना चाहिए. इसलिए किसी भी करियर में भाग्य आजमाने से पहले कुछ विशेष बातों पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार के अवांछित रिजल्ट पर अफ़सोस करने की नौबत नहीं आये. इसलिए हमेशा अपने करियर से सम्बंधित कोई भी फैसला लेने से पहले इन बातों पर अवश्य गौर करें.

स्वयं की अन्दुरुनी क्षमता को पहचाने

इस संसार में हर व्यक्ति की अपनी अलग अलग विशेषताएं होती है. हर किसी का प्रकृति, स्वभाव बिलकुल अलग होता है. प्रकृति ने किसी को भी एक जैसा नहीं बनाया है.इसलिए कभी भी किसी दूसरे की देखा देखी नहीं करें. अक्सर ऐसा देखने में आता है कि लोग दूसरों की देखा देखी या फिर किसी अन्य व्यक्ति की सलाह से किसी ऐसे करियर का चुनाव कर लेते हैं जिसमें ना उनकी रूचि होती है और ना ही स्किल. आगे चलकर सिर्फ पछताने के सिवाय उनके हांथ कुछ भी नहीं लगता है. अतः बाद में अफ़सोस करने या पछताने से बेहतर है कि आप सबसे पहले अपनी अन्दुरुनी क्षमता की पहचान करें और सही दिशा में सार्थक कदम उठायें. सही दिशा और सार्थक कदम अवश्य ही आपको जीवन में सफलता का स्वाद चखने का अवसर प्रदान करेगी.

स्वयं से आप कितनी उम्मीद रखते हैं ? इस बात पर विशेष रूप से गौर करें

ज्यादातर मामलों में हम यह सोचते हैं कि लोगों कि अर्थात माता-पिता पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों की हमसे क्या उम्मीदें हैं ? और उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं. लेकिन सबसे अहम् बात यह है कि लोग आपसे क्या चाहते हैं यह बात बहुत मायने नहीं रखती, मायने रखती है कि आपको अपनी जिन्दगी से क्या उम्मीदें हैं ? इसलिए हमेशा अपने दिल और दिमाग की सुने तथा उसके अनुरूप कार्य करें.

जोखिम लेने से घबराएं नहीं

सही पूछा जाय तो जीवन में तेज रफ़्तार से चलना या फिर किसी निश्चित रास्ते पर चलना वास्तव में एक रिस्की काम है. लेकिन जीवन में सफलता उसे ही मिलती है जो हमेशा रिस्क लेने को तैयार रहता है. इसलिए किसी भी फील्ड में करियर बनाने से पहले उस फील्ड से जुड़े सभी रिस्क की पर्याप्त जानकारी हासिल करते हुए उसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहें. यदि आप उस फील्ड से जुड़े किसी भी प्रकार के रिस्क को उठाने की सम्पूर्ण क्षमता रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए हमेशा रिस्क की जानकारी तथा उस रिस्क को हैंडल करने की अपनी क्षमता को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए ही किसी भी करियर का चुनाव करना चाहिए.

बिना सोचे समझें हर किसी की सलाह पर अमल करने से बचें

इस बात में कोई शक तथा हर्ज नहीं कि कोई भी निर्णय लेने से पहले उस सम्बन्ध में कुछ विशेषज्ञों की राय अवश्य लेनी चाहिए. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हर किसी की राय या सलाह मानते चलें. हरदम उसी राय या सलाह पर अमल करें जिससे आपको भविष्य में लाभ मिलता दिखाई दे.

अतः जब भी बात करियर की आए और विशेष रूप से यह बात कि किस विशेष फील्ड का चयन किया जाय जिससे आगामी जीवन सुखी तथा शांतिपूर्ण रूप से बीते तो अवश्य ही इस पर गंभीरता के साथ चिंतन करने के बाद ही कोई निर्णय लें. सोच समझकर लिया गया निर्णय 99 प्रतिशत मामलों में वांछित परिणाम देता है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News