इंडियन आर्मी ने अधिकारीयों और जेसीओ को कार्यों में सहयोग देने के लिए 10,000 सहायकों की भर्ती करने जा रही है. रक्षा मंत्रालय से इस संबंध में सहमति बनने के बाद इस पर अमल की जाएगी. हाल के दिनों में यह समाचार सुर्ख़ियों में आया था जिसमें आर्मी के जवानों को सिविलियन कामों में लगाए जाने आरोप लगे थे. निश्चित ही सरकार के इस फैसले से सिविलियन कामों में सहयोग के लिए इन सहायकों की भर्ती की जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडियन आर्मी इन 10,000 सहायकों की भर्ती उन अधिकारीयों और जेसीओ के सहायता के लिए करेगी जो शांति क्षेत्रों में अपने सेवा देते हैं. ये सहायक उन अधिकारियों के अतिरिक्त वर्क लोड को कम करने में मदद करेंगे ताकि वे अधिकारी अपने विभागीय कार्यों के साथ न्याय कर सकें.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस समय लगभग 40,000 कॉम्बैट सोल्जर इंडियन आर्मी में तैनात हैं जो विभिन्न यूनिट और रेजिमेंट्स में इसी प्रकार का सेवा देते हैं. हालाँकि अब शांति क्षेत्रों में भी तैनात अधिकारियों और जेसीओ को सिविलियन कार्यों में ये सहायकों मदद करेंगे ताकि वे अधिकारी अपने यूनिट और रेजिमेंट्स के कार्यों को सफलता से पूरा कर सकें.
------
लेटेस्ट आर्मी/नेवी/एयर फोर्स भर्तियाँ
अन्य नौकरियों के लिए निम्न लिंक को देखें...
स्नातक के लिए 4000+ सरकारी नौकरी; CRPF, AIIMS, बैंक सहित अन्य संगठनों में वेकेंसी
10वीं पास के लिए 1500 पुलिस जॉब्स; शीघ्र करें आवेदन
एसबीआई में 255 विशिष्ट पदों के लिए निकली वेकेंसी, 10 अप्रैल तक करें आवेदन
10वीं पास है तो सेल्समैन, क्लर्क एवं अन्य नौकरियां आपका इंतज़ार कर रही, मौका जाने न दें
600+ नौकरियां; एयर फोर्स, नेवी, आर्मी और CRPF में भर्ती जारी, करें शीघ्र आवेदन
अगर आप 12वीं (सीनियर सेकेन्ड्री) पास हैं...तो इन 1050+ पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation