Career in Railway: भारतीय रेलवे विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है और रेलवे लगभग प्रतिवर्ष युवाओं के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आमंत्रित करता है वहीं युवाओं में भी रेलवे में नौकरी के लिए एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है, सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज भी रेलवे पहली पसंद बनी हुई हैI हम यहाँ आपके लिए रेलवे के TTE पद से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी ले कर आयें हैं यदि आप भी TTE बनना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैI
रेलवे के विभिन्न ज़ोन समय-समय पर इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हैं, परन्तु इसका कोई निश्चित समय नहीं होता हैI यदि आप भी इस नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो समय समय पर रेलवे के विभिन्न जोनों की अधिकारिक वेबसाइट देखते रहेंI
क्या होता है TTE ?
भारतीय रेलवे में TTE एक अधिकारिक पद है, इस पद के लिए रेलवे हजारों की संख्या में आवेदन आमंत्रित करता हैI TT और TTE (ट्रेवेलिंग टिकट एग्जामिनर) का मुख्य कार्य रेलों में टिकटों की चेकिंग करना है, सामान्यत: लोग TC और TTE को एक ही पद समझते हैं परन्तु दोनों पद अलग-अलग होते हैं TC स्टेशन पर खड़े यात्रियों का टिकट कलेक्ट करता है जबकि TTE यात्रा के दौरान टिकतों की चेकिंग करता हैI
कैसे करें TTE की परीक्षा के लिए तैयारी ?
TTE की परीक्षा लिखित होती है जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, तर्क शक्ति, और सामान्य गणित के प्रश्न पूछें जाते हैंI इसके लिए अभ्यर्थी को सर्वप्रथम इसका सिलेबस जान लेना चाहिए और सम्बंधित विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत रखनी चाहिए, पूर्व के वर्षों में पूँछे गए प्रश्नों को सॉल्व करते रहना चाहिए, सम्बंधित विषयों की पुस्तकें लेकर उनकी तैयारी करनी चाहिए साथ ही कर्रेंट अफेयर्स में भी अपडेट रहना चाहिए I
आयु सीमा :
TTE के लिए आयुसीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है परन्तु यदि आप आरक्षित श्रेणी से हैं तो आपको आयु सीमा में 2 से 3 वर्ष की छूट प्राप्त हो सकती हैI
शैक्षिक योग्यता :
TTE के लिए उम्मीदवारों का 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना जरुरी हैI इसके लिए कोई भी भारतीय नागरिक निर्धारित योग्यता के आधार पर रेलवे के किसी भी जोन की वैकेंसी में आवेदन कर सकता हैI
कैसे करें आवेदन ?
यदि आपको भी TTE के पद के लिए आवेदन करना है तो आपको रेलवे के विभिन्न जोनों की ऑफिसियल वेबसाइट पर समय-समय पर नजर रखनी होगीI रेलवे के विभिन्न ज़ोन इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हैंI
परीक्षा का प्रारूप :
इस परीक्षा का प्रारूप लिखित होता है जिसमें 150 प्रश्न पूछें जाते हैं ये प्रश्न मैथ, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान और सामान्य रीजनिंग से सम्बंधित होते हैंI लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आर.आर.बी द्वारा अभ्यर्थी को कई फिजिकल फिटनेस टेस्ट से गुजरना होता है, जिसमें अभ्यर्थी की दृष्टि क्षमता– दूर की दृष्टि या डिस्टेंस विजन – 6/9, 6/12 विद और विदाउट ग्लासेज और निकट दृष्टि या नियर विजन– 0.6, 0.6 विद और विदाउट ग्लासेज की जाँच होती है, इसके बाद अभ्यर्थी की ट्रेनिंग होती हैI
TTE के वेतन सम्बंधित विवरण :
टीटीई को अच्छे वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाती है। सातवें पे कमीशन के अनुसार अब TTE को 9400 से 35000 रुपए की सैलरी मिलती है। इसके अलावा 1900 रुपये /- ग्रेड पे, DA,HRA तथा अन्य अलाउंस भी मिलता है साथ ही TTE और उनके परिवार के सदस्यों को रेलवे की मुफ्त यात्रा की सुविधा भी दी जाती है।
प्रमोशन:
TTE बनने के बाद आपका कई अलग अलग पदों के लिये प्रमोशन भी हो सकता है। जिसमें वरिष्ठ टिकट कलेक्टर, टिकट निरीक्षक, हेड टिकट कलेक्टर, मुख्य टिकट निरीक्षक आदि पद मुख्हैय हैं। प्रमोशन के बाद वेतन और मिलने वाली सुविधाओं में भी वृद्धि होती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation