इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) जॉब नोटिफिकेशन: इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) ने सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य आवेदक 30 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
IRMA के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 30 मई 2020
इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) रिक्ति विवरण:
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF): 01 पद
सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास पीएचडी डिग्री हो या उम्मीदवार एग्रीकल्चर/सिविक एक्शन से संबंधित कार्य में फेलो हो/बुक , जर्नल्स में प्रकाशित हुआ हो. यूनिवर्सिटी के बाहर सिविल सोसाइटी संगठनों में किये गये कार्यों को प्राथमिकता दिया जायेगा. मास्टर्स डिग्री के साथ प्रैक्टिशनर्स एवं एग्रीकल्चर एवं सिविक कार्य के अनुभव को प्राथमिकता.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
सूरत नगर निगम भर्ती 2020, 231 पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
आवेदन कैसे करें:
योग्य आवेदक 30 मई 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद (IRMA) भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irma.ac.in/careers/careers.php पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संगठन के ईमेल farminields@irma.ac.in पर मेल करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation