इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) ने ड्राइवर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 30 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
- इनलैंड ड्रेज मास्टर : 04 पद
- लाइसेंस इंजिन ड्राइवर : 02 पद
- ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर : 06 पद
- मास्टरसेकंड क्लास : 09 पद
- ड्राइवर फर्स्ट क्लास : 18 पद
- ड्राइवर सेकंड क्लास : 03 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- इनलैंड ड्रेजमास्टर : अभ्यर्थियों को मैसर्स डीसीआईओआर के एआईडीसी प्रशिक्षण का ड्रेजमास्टर सर्टिफिकेट ग्रेड धारक होना चाहिए, हायरसेकंडरी परीक्षा उत्तीर्ण फर्स्ट क्लास ड्राइवर जिसके पास ड्रेजर्स के परिचालन का 8 वर्ष का अनुभव हो, या एसआरIIसर्टिफिकेट धारक जिसके पास 6 वर्ष के हाइड्रोग्राफिक सर्वेइंग के अनुभव के अतिरिक्त न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव हो.
अन्य पदों के पात्रता मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
- इनलैंडड्रेजमास्टर, मास्टरसेकंड क्लास, ड्रेज कंट्रोल ऑपरेटर, ड्राइवर फर्स्ट क्लास : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा35 वर्ष है.
- लाइसेंस इंजिन ड्राइवर :इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा40 वर्ष है.
- ड्राइवर सेकंड क्लास : इन पदों के लिए ऊपरी आयु सीमा30 वर्ष है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदोंके लिए संबंधित दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर अर्थात 30 नवंबर 2017तक सहायक सचिव (एसआरसी), इनलैंडवाटरवेजअथॉरिटी ऑफ इंडिया, ए- 13, सेक्टर- 1, नोएडा-201 301 (उत्तर प्रदेश)को भेज सकतेहैं.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Comments
All Comments (0)
Join the conversation