JAC 10th Result 2024: झारखंड एकेडेमिक कौंसिल आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मेट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैंI इस बार परीक्षा में 91% लड़कियां और 89.70% प्रतिशत लड़के पास हुए हैंI कुल मिला कर 90.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैंI जिसमें , 54.20 प्रतिशत को मिला पहला स्थान, 40.63 प्रतिशत को मिला दूसरा स्थान जबकि 5.17 को तीसरा स्थान मिला हैI टॉप 3 में छात्राओं ने बाजी मारी तीनों टॉपर इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग की है जिसमें पहले टॉपर ज्योत्सना ज्योति 99.2% अंक आये हैंI
Check Jharkhand 10th Result 2024 - Declared
JAC 10th Result 2024 विवरण उल्लेखित
जेएसी कक्षा 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के बाद, छात्रों को उस पर उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करनी चाहिए। जेएसी कक्षा 10वीं परिणाम में निम्नलिखित जानकारी उल्लिखित है:
- छात्र का नाम
- अनुक्रमांक
- जन्म की तारीख
- विषयों
- विषयवार अंक
- कुल मार्क
- प्राप्त अंकों का प्रतिशत
- योग्यता स्थिति
JAC 10th Result 2024 कौन सी वेबसाइट, लिंक्स पर होगा जारी
झारखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। छात्र अपना स्कोरकार्ड नीचे उल्लिखित वेबसाइट लिंक्स से डाउनलोड कर सकेंगे:
- jacresults.com
- jac.jharkhand.gov.in/jac
JAC 10th Result 2024 कैसे चेक करें?
जो छात्र झारखंड बोर्ड परीक्षा 2024 में सम्मिलित हुए हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके अपने परिणाम चेक कर सकते हैंI
- चरण-1: झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
- चरण-2: होमपेज पर, Results of Annual Secondary Examination – 2024 (वार्षिक माध्यमिक परीक्षा परिणाम – 2024) लिंक पर क्लिक करें।
- चरण-3: जेएसी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लॉगिन पेज आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- चरण-4: उपयुक्त फ़ील्ड में अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
- चरण-5: सबमिट बटन पर क्लिक करें और JAC result 2024 class 10 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- चरण-6: सभी विवरणों को चेक करें ।
- चरण-7: JAC 10वीं रिजल्ट 2024 को सेव और डाउनलोड करें।
- चरण-8: जैक बोर्ड रिजल्ट 2024 मार्कशीट का प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें।
JAC 10th Result 2024 SMS से कैसे चेक करें ?
यदि छात्रों को झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 वेबसाइट पर चेक करने में समस्या आ रही है या वेबसाइट का सर्वर डाउन है या इन्टरनेट की समस्या है तो छात्र अपना परिणाम एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए एक विशेष नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा और उसी नंबर पर बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
- JHA10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजें।
- रिजल्ट<स्पेस>JAC10<स्पेस>रोलकोड+रोलनंबर<स्पेस>रजिस्ट्रेशन नंबर – इसे 56263 पर भेजें।
- इसके बाद जेएसी 10वीं रिजल्ट 2024 उसी नंबर पर एसएमएस के रूप में भेजा जाएगा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation