Jagran Josh Education Summit & Awards 2025 का पाँचवाँ संस्करण दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित किया गया। इस वर्ष का आयोजन Tech4Good और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) से जुड़ी थीम पर केंद्रित था। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियाँ, भविष्य के लिए शिक्षा को कैसे तैयार किया जाए और एकीकृत शिक्षा की शक्ति जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवार्ड समारोह के पार्टनर James Dyson थे। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री श्री सुकांत मजूमदार, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, और दिल्ली सरकार के मंत्री श्री आशीष सूद सहित कई शिक्षा विशेषज्ञ उपस्थित थे।
केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, "शिक्षा से भारत के चिंतन को बाहर लाना है। शिक्षा आपके गुणों को उजागर करती है। एनईपी का उद्देश्य यह है कि बच्चे में जो भी प्रतिभा है, उसमें उसे निपुण बनाया जाए। यह नीति बचपन से ही मजबूत नींव तैयार करती है।"
दिल्ली सरकार के गृह, विद्युत, शहरी विकास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण मंत्री श्री आशीष सूद ने कहा, "हमारी सरकार कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों में उद्यमिता की भावना विकसित करने पर काम कर रही है। इसके तहत बच्चों को सफल स्टार्टअप्स में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि वे अपनी स्किल्स के दम पर सफल बिजनेस शुरू कर सकें।"
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, "एनईपी विश्व स्तर पर गेमचेंजर साबित होगी। यह दुनिया का सबसे बड़ा नवाचार है जिसमें ग्राम प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक की भागीदारी है। इसके लिए 33 करोड़ छात्रों, उनके अभिभावकों, 1 करोड़ 10 लाख शिक्षकों और देशभर के कुलपतियों से विचार-विमर्श किया गया।"
Jagran Josh Education Summit & Awards 2025 के विजेताओं की सूची:
- मोस्ट प्रॉमिसिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन तमिलनाडु – सत्यभामा यूनिवर्सिटी, चेन्नई, तमिलनाड
- यूनिवर्सिटी विद इम्पेकबल प्लेसमेंट्स – पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा, गुजरा
- मोस्ट इम्पैक्टफुल एजुकेशन कंपनी – एमवर्सिटी
- एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग एजुकेशन इन दिल्ली-एनसीआर – ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश
- द न्यू एज यूनिवर्सिटी फॉर इनोवेशन एंड आंत्रप्रेन्योरशिप – एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी, पुणे, महाराष्ट्र
- लीडिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी इन उत्तर प्रदेश – श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
- लीडर्स इन मैनेजमेंट एजुकेशन इन नॉर्थ इंडिया – एक्युरेट इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
- एक्सीलेंस इन ग्रासरूट्स-लेवल एजुकेशन – मिस मीनल करणवाल, सीईओ, जिला परिषद, जलगांव, महाराष्ट्र सरकार
लेखक- शक्ति सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation