JEE Main 2019: नतीजे हुए घोषित, 15 उम्मीदवारों ने हासिल किया 100 NTA स्कोर

Jan 21, 2019, 16:16 IST

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) के नतीजे आज जारी करेगा। यहाँ जानें रिजल्ट चेक करने की विधि व आगे के लिए क्या होना चाहिए आपका प्लान.

JEE Main Result 2019
JEE Main Result 2019

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2019 के जनवरी एग्जाम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. केवल JEE Main 2019 के पेपर 1 के नतीजे घोषित किये गए हैं. पेपर 2 के नतीजे कुछ दिन बाद आयेंगे. 8,74,469 उम्मीदवारों ने JEE Main 2019 का पेपर 1(B.E/B.Tech के लिए) एग्जाम  दिया था. 15 विद्यार्थियों ने JEE Main 2019 की परीक्षा में 100 percentile स्कोर हासिल किया है. यूनियन HRD मिनिस्टर श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विद्यार्थियों की रैंक अप्रैल में होने वाली परीक्षा के बाद घोषित की जायेगी. विद्यार्थियों की रैंक सूचि बनाने के लिए दोनों परीक्षाओं के बेस्ट NTA स्कोर को कंसीडर किया जाएगा. 9 जनवरी से 12 जनवरी को हुए ऑनलाइन मोड की परीक्षाओं में शामिल हुए कैंडिडेट्स अपने-अपने नतीजे jeemain.nic.in  पर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक कर सकते हैं JEE Main Result 2019:

  • सबसे पहले JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
  • JEE (Main) January 2019 NTA Score' लिंक पर क्लिक करें.
  • अब दी गई स्पेस में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें.
  • ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  • रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा.
  • अपने रैंक कार्ड का एक प्रिंटआउट निकल लें, इसकी आवश्यकता आपको दाखिले के समय पड़ेगी.

JEE Main 2019: Expected कट-ऑफ जिससे JEE Advanced 2019 के लिए कर सकेंगे क्वालीफाई

JEE Main Result 2019: 100 percentile स्कोर करने वाले विद्यार्थियों की सूचि

JEE Main 2019 Result

JEE Main Result 2019: State-wise टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूचि

JEE Main 2019 Result

JEE Main 2019 Result

JEE Main Result 2019 के बाद क्या करें:

1. JEE Advanced 2019 की तैयारी करें:

जिन विद्यार्थियों ने परीक्षा में अच्छा NTA स्कोर हासिल किया है और उन्हें लगता है कि उनकी JEE Main 2019 में अच्छी रैंक आएगी वे JEE Advanced 2019 के लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं.

2. JEE Main 2019 की परीक्षा अप्रैल में फिर से दें:

जो विद्यार्थी जनवरी की JEE Main 2019 की परीक्षा में अच्छा NTA स्कोर हासिल करने में सफल नहीं हो सकें और उन्हें लगता है कि उनकी रैंक ज्यादा अच्छी नहीं आएगी तो वे अप्रैल में होने वाली JEE Main 2019 की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. जिससे अगर किसी कारणवश उनका दाखिला IITs में नहीं हो पाता तो वे JEE Main 2019 की रैंकिंग के आधार पर NITs, IIITs और GFTIs में दाखिला ले सकें.

JEE Advanced 2019 के लिए परीक्षा शिड्यूल इस प्रकार है:

JEE Advanced की परीक्षा में छात्रों को तीन-तीन घंटों की अवधि वाले दो पेपर देने होंगे जो एक ही दिन आयोजित किए जाएंगे. दोनों पेपरों का शिड्यूल नीचे दिए अनुसार है:

Item

Date and Day

Time

Paper-1 

(Session 1)

19-May-2019 (Sunday)

09:00 to 12:00 IST

Paper-2

(Session 2)

19-May-2019 (Sunday)

14:00 to 17:00 IST

JEE Main 2019 की परीक्षा में MCQs हल करने की सफल तकनीक

Gurmeet Kaur
Gurmeet Kaur

Assistant Manager

Gurmeet Kaur is an Education Industry Professional with 10 years of experience in teaching and creating digital content. She is a Science graduate and has a PG diploma in Computer Applications. At jagranjosh.com, she creates content on Science and Mathematics for school students. She creates explainer and analytical articles aimed at providing academic guidance to students. She can be reached at gurmeet.kaur@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News