JEE Main 2019 Expert Speak: एक महीने में कैसे करें तैयारी?

Mar 6, 2019, 10:18 IST

इस लेख में हम JEE कोचिंग संसथान के एक्सपर्ट का विडियो उपलब्ध करवा रहे हैं जो एक महीने में JEE Main 2019 की तैयारी के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहें हैं. इन टिप्स को अपना कर विद्यार्थी JEE Main 2019 के अप्रैल सेशन में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.

JEE Main 2019 Expert Speak
JEE Main 2019 Expert Speak

JEE Main 2019 के अप्रैल एग्जाम के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 मार्च है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Main 2019 की दूसरे सेशन की परीक्षा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कंडक्ट की जायेगी. अब परीक्षा में केवल एक महीने का समय शेष रह गया है. जहाँ एक और कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी JEE Main 2019 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, वहीं कुछ ऐसे विद्यार्थी भी है जिन्होंने अभी तक तैयारी शुरू तक नहीं की है. आज हम इस विडियो में एक प्रसिद्ध JEE कोचिंग संस्थान के एक्सपर्ट की मदद से विद्यार्थियों को एक महीने में JEE Main 2019 की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएँगे.

सबसे पहले विद्यार्थियों को JEE Main के Nature को अच्छे से समझना चाहिए. JEE Main में हर चैप्टर से questions आते हैं. कुछ ऐसे चैप्टर्स भी होते हैं जो आसान और छोटे होते हैं और जिनसे questions पूछे जाने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है. वहीँ कुछ ऐसे भी चैप्टर्स होते हैं जो बहुत lenghty होते हैं किन्तु उनमें से JEE Main की परीक्षा में कम प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए विद्यार्थियों को Time versus weightage को ध्यान में रखते हुए अंतिम एक महीने में JEE Main की तैयारी  करनी चाहिए.

Physics:

  • ऐसे चैप्टर्स जो आसान व छोटे हैं और जिनमें से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं:

Modern Physics

Heat & Thermodynamics

Wave & Wave Optics

  • ऐसे चैप्टर्स जो Tough और lenghty हैं और जिनमें से JEE Main की परीक्षा में कम प्रश्न पूछे जाते हैं.

Electrostatics

Rotational Mechanics

  • ऐसे चैप्टर्स जिनसे केवल JEE Main की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं.

Diffraction

Polarization

Wave Optics

Semi Conductor

Communication System

Electromagnetic Waves

Chemistry:

  • ऐसे चैप्टर्स जो आसान व छोटे हैं

Chemistry in Everyday life

Environmental Chemistry

  • General Organic Chemistry केवल JEE Main के level तक ही पढ़ें.

Mathematics:

  • ऐसे चैप्टर्स जो JEE Main के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं:

Definite Integration

Area under curve

Differential Equation

  • ऐसे चैप्टर्स जो आसान हैं और जिनमें से JEE Main की परीक्षा में अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं.

Limit

Continuity

Differentiability

  • ऐसे चैप्टर्स जिनसे केवल JEE Main की परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं.

Mathematical Reasoning

Statistics

Sets

Relations

इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को पिछले 10 सालों के JEE के पेपर्स को ज़रूर हल करना चाहिए. ऐसा करने से स्टूडेंट्स JEE Main 2019 की अप्रैल की परीक्षा में आसानी से 40-50 प्रश्न हल कर लेंगे.

About the Expert:

श्री शैलेंद्र माहेश्वरी Career Point Ltd. की कोटा ब्रांच में Academics डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. वे इस इंस्टिट्यूट के साथ 1995 से जुड़े हुए हैं. Career Point इंस्टिट्यूट JEE Main, JEE Advanced, Pre-Medical, Olympiad और NTSE जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को तैयारी मुहैया करवाता है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News