JEE Main 2019 के अप्रैल एग्जाम के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया की अंतिम तिथि 7 मार्च है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Main 2019 की दूसरे सेशन की परीक्षा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक कंडक्ट की जायेगी. अब परीक्षा में केवल एक महीने का समय शेष रह गया है. जहाँ एक और कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जिनकी JEE Main 2019 की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, वहीं कुछ ऐसे विद्यार्थी भी है जिन्होंने अभी तक तैयारी शुरू तक नहीं की है. आज हम इस विडियो में एक प्रसिद्ध JEE कोचिंग संस्थान के एक्सपर्ट की मदद से विद्यार्थियों को एक महीने में JEE Main 2019 की तैयारी करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएँगे. सबसे पहले विद्यार्थियों को JEE Main के Nature को अच्छे से समझना चाहिए. JEE Main में हर चैप्टर से questions आते हैं. कुछ ऐसे चैप्टर्स भी होते हैं जो आसान और छोटे होते हैं और जिनसे questions पूछे जाने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है. वहीँ कुछ ऐसे भी चैप्टर्स होते हैं जो बहुत lenghty होते हैं किन्तु उनमें से JEE Main की परीक्षा में कम प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए विद्यार्थियों को Time versus weightage को ध्यान में रखते हुए अंतिम एक महीने में JEE Main की तैयारी करनी चाहिए. Physics:
Chemistry:
Mathematics:
इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को पिछले 10 सालों के JEE के पेपर्स को ज़रूर हल करना चाहिए. ऐसा करने से स्टूडेंट्स JEE Main 2019 की अप्रैल की परीक्षा में आसानी से 40-50 प्रश्न हल कर लेंगे.
|
About the Expert:
|
Comments
All Comments (0)
Join the conversation