केरल लोक सेवा आयोग ने कनिष्ठ भाषा शिक्षक और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदनपत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 06 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 06 दिसंबर 2017 मध्य रात्रि 12 बजे तक
पदों का विवरण :
कुल पद - 84
- रिकॉर्डिंग असिस्टेंट - 01 पद
- रिजर्व ड्राइवर - 10 पद
- सुरक्षा गार्ड (ट्रैकोकेबाल कंपनी लिमिटेड) - 01 पद
- स्टाफ नर्स ग्रेड– II (स्वास्थ्य सेवाएँ) - 07 पद
- हाई स्कूल असिस्टेंट (तमिल) - 01 पद
- कनिष्ठ भाषा शिक्षक (अरबी) एलपीएस - 01 पद
- महिला पुलिस कांस्टेबल (सशस्त्र पुलिस बटालियन) - 07 पद
- पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर (सशस्त्र पुलिस बटालियन) -02 पद
- लेबोरेटरीटेक्नीशियन ग्रेड II (स्वास्थ्य सेवाएँ) - 02 पद
- जूनियरहैल्थ इंस्पेक्टर ग्रेडII - 01 पद
- फार्मेसिस्ट ग्रेडII –आयुर्वेद (आईएमएस आयुर्वेद कॉलेजेज) - 01 पद
- फार्मेसिस्ट ग्रेड II – (होमियो) - 03 पद
- एलडीटाइपिस्ट - 01 पद
- अंशकालिक हाई स्कूल असिस्टेंट(अरबी) - 05 पद
- अंशकालिक हाई स्कूल असिस्टेंट(उर्दू) - 06 पद
- अंशकालिक कनिष्ठ भाषा शिक्षक (अरबी) यूपीएस - 05 पद
- अंशकालिक कनिष्ठ भाषा शिक्षक (अरबी) एलपीएस - 18 पद
- अंशकालिक कनिष्ठ भाषा शिक्षक (उर्दू) - 06 पद
- ट्रैक्टर ड्राइवर (एनीमल हसबैंडरी) - 01 पद
- वार्डर अटेंडेंट जेल - 01 पद
- सरकारी आयुर्वेद कॉलेजों में रिकॉर्ड असिस्टेंट- 01 पद
- पावर लांड्री अटेंडेंट मेडिकल एजुकेशन- 03 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
विवरण के लिए नीचे दिया गया विस्तृत अधिसूचना का लिंक देखें.
चयन प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.keralapsc.gov.in के माध्यम से 06दिसंबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे भावी संदर्भ के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.
टॉप रेलवे जॉब्स; 10वीं से लेकर स्नातक पास के लिए रेलवे में कौन-कौन से हैं अवसर; देखें वीडियो

Comments
All Comments (0)
Join the conversation