Kerala TET 2020 Hall Ticket: केरल टीचर एलिजबलिटी टेस्ट एग्जाम के लिए हॉल टिकट आज अर्थात 7 फरवरी 2020 को जारी हो सकता है. वैसे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Kerala TET के लिए आवेदन किया था, एडमिट कार्ड जारी होने के साथ हीं, आप इसे ऑफिशियिल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in से Kerala TET 2020 Hall Ticket डाउनलोड कर सकते हैं. उल्लेखनीय है कि Kerala TET 2020 परीक्षा 15 और 16 फरवरी को राज्य में आयोजित किया जाना निर्धारित है.
ऑफिशियिल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर डिस्प्ले हो रही अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार केरल टीचर एलिजबलिटी टेस्ट एग्जाम के लिए Kerala TET 2020 Hall Ticket आज अर्थात 07 फ़रवरी को जारी कर दी जाएगी. एक बार हॉल टिकट जारी होने के साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Kerala TET 2020 15 और 16 फरवरी को राज्य में आयोजित किया जाना निर्धारित है और इसके लिए भारी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किये थे. राज्ये में टीचर बनने का सपना संजोये उम्मीदवारों के लिए केरल टीचर एलिजबलिटी टेस्ट एग्जाम क्लीयर करना जरुरी है.
जैसे कि आप जानते हैं कि केरल के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने का मौका उन्हें हीं मिलेगा जो K-TET 1 को क्लीयर करेंगे. जाहिर है कि टीचर बनने के लिए K-TET 1 को क्वालीफाई करना बेहद जरुरी है.
Kerala TET 2020 जो 5 और 16 फरवरी को परीक्षा 15 और 16 फरवरी को आयोजित होगी, यह दो पालियों में आयोजित होगी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक.
Kerala TET 2020 Hall Ticket: निम्न प्रोसेस के माध्यम से आप कर सकते हैं डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियिल वेबसाइट ktet.kerala.gov.in पर जाएं
होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक को क्लिक करें.
क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगा जहाँ आपको अपने लॉग इन विवरण देने होंगे.
एक बार लोग इन विवरण भरकर क्लिक करने के बाद आप एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation