कन्नूर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (किआएल) ने जूनियर एग्जिक्यूटिव और अन्य 88 पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2017 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 10 मई 2017
पदों का विवरण:
• चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर - 01 पद
• चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर - 01 पद
• सीनियर मैनेजर- एयरपोर्ट ऑपरेशन -01 पद
• सीनियर मैनेजर - बिज़नेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग - 01 पद
• सीनियर मैनेजर - एचआर - 01 पद
• सीनियर मैनेजर (सिविल इंजीनियरिंग) - 01 पद
• मैनेजर (एयरसाइड / टर्मिनल ऑपरेशंस / एयरपोर्ट सुरक्षा) - 5 पद
• मैनेजर / असिस्टेंट मैनेजर (अग्नि) - 03 पद
• असिस्टेंट मैनेजर - 05 पद
• सुपरवाइजर (फायर) - 03 पद
• जूनियर मैनेजर (एयरसाइड / टर्मिनल ऑपरेशंस / एयरपोर्ट सुरक्षा) - 08 पद
• जूनियर एक्जीक्यूटिव - 28 पद
• बैगेज स्क्रीनिंग एक्जीक्यूटिव - 17 पद
• फायर एंड रेस्क्यू ऑपरेटर - 12 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर- प्रतिष्ठित और प्रीमियर संस्थान से एमबीए के साथ स्नातक.
• चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर - बीसीएएस द्वारा आयोजित बुनियादी एवीएसईसी और एक्स-रे स्क्रीनर्स के पाठ्यक्रमों में प्रमाणीकरण के साथ किसी भी विषय में स्नातक. कंप्यूटर चलाने का ज्ञान.
• सीनियर मैनेजर- एयरपोर्ट ऑपरेशन्स- किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
• 30 से - 55 साल
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार्य नहीं होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई 2017 है.
---
अन्य रिक्तियां
डाक विभाग में 12500 ग्राम डाक सेवक, पोस्टमैन पदों की वेकेंसी; विभिन्न सर्किलों मे रिक्तियों की लिस्ट
20000 जॉब्स स्नातकों (BA, BSc, BCom व अन्य) के लिए; पुलिस, टीचर, हाइकोर्ट व अन्य वेकेंसी
20000 जॉब्स ग्रामीण परिवेश की इच्छा रखने वालों के लिए; योग्यता 10वीं व ग्रेजुएट, अंतिम तिथि 6 मई
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
6027 टीचर जॉब्स; प्राइमरी स्कूलों में हिंदी, साइंस एवं विभिन्न विषयों के लिए भर्ती
पंजाब पॉवर में 1500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए 8 मई तक कर सकते हैं आवेदन, योग्यता 10वीं पास
रोजगार समाचार 22-28 अप्रैल: 900 जॉब्स MTS, निजी सहायक व अन्य की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation