मेल मोटर सर्विस भारत सरकार या केंद्र सरकार के दूर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डाक विभाग के अंतर्गत एक उप-विभाग है. मेल मोटर सर्विस डाक विभाग का एक अभिन्न अंग है और डाक विभाग के प्रत्येक कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय में होता है. मेल मोटर सर्विस के अंतर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा डाक, पत्र, पार्सल, आदि की लोडिंग, अनलोडिंग, डिलीवरी, आदि कार्यों का निपटारा किया जाता है. मेल मोटर सर्विस प्रोफेशनल्स या कर्मचारियों की जिम्मेदारी यह भी होती है कि वह निश्चित समय पर डाक या पार्सल को विभिन्न ट्रांसपोर्ट माध्यमों से तय स्थान पर पहुंचाये. देश में भारतीय डाक विभाग के प्रचालन के संदर्भ में मेल मोटर सर्विस प्रोफेशनल्स की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. मेल मोटर सर्विस में नौकरियों के बारे में भारतीय डाक विभाग समय-समय पर वेकेंसी निकालता रहता है. मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में कई प्रकार के पद होते हैं:– जैसे – मेल डिस्पैच राइडर, मेल मोटर मेकेनिक या व्हीकल मेकेनिक, मेल मोटर ड्राइवर, स्टाफ कार ड्राइवर, आदि.
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए योग्यता?
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग होती है. जहां डिस्पैच राइडर पद के लिए सिर्फ दोपहिया, तीन पहिया वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है वहीं स्टाफ ड्राइवर पद के लिए 10वीं पास योग्यता के साथ-साथ मोटर व्हीकल चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. वहीं व्हीकल मेकेनिक के लिए 10वीं पास के साथ व्हीकल रिपेयरिंग का प्रमाण-पत्र आइटीआइ या एनवीसीटी या अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए. इन सभी पदों पर पूर्व अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा?
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि कुछेक मामलों में पदों अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में विभिन्न सरकारी पदों पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक योग्यता, लिखित/स्किल टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.
कितनी मिलती है मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में सैलरी?
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में ज्यादातर पद केंद्रीय कर्मचार नियुक्ति स्केल के अनुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अंतर्गत आते हैं. इसलिए इन पदों पर छठें वेतन आयोग के पे-बैंड 1 के अनुरूप रु.5200 – 20200 + ग्रेड पे 1900 के अनुसार सैलरी दी जाती है. इसके अतिरिक्त गृह किराया भत्ता (एच.आर.ए.), परिवहन भत्ता, आदि देय होता है.
मेल मोटर सर्विस के क्षेत्र में कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
मेल मोटर सर्विस डाक विभाग का एक उप-विभाग होने के कारण इस क्षेत्र में सरकारी नौकरियां भारतीय डाक विभाग के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation