विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का पद राज्य सरकार के अधीन ग्रामीण स्तर पर होता है. विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का पद तृतीय श्रेणी स्तर का होता है. विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का कार्य होता है कि वह नियुक्ति या तैनाती के स्थान पर गांव के विकास के लिए कार्य करे. विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे और विभिन्न परियोजनाओं या कार्यक्रमों के प्रभावों या परिणामों का मूल्यांकन करके रिपोर्ट बनाये.
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भूमिका पंचायत स्तर होती है जिसकी भूमिका ग्राम पंचायत स्तर के सभी प्रशासनिक कार्यों को निपटाने के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको पंचायत स्तर पर किये जाने वाले प्रशासनिक कार्यों, योजनाओं और नियमों, आदि की अच्छी समझ हो और क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार गांव के विकास में प्रमुख दायित्व निभाने में सक्षम होना चाहिए.
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को संबंधित राज्य की आधिकारिक भाषा में कार्य करने, बोलने एवं समझने में पारंगत होना चाहिए.
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए कितनी है आयु सीमा?
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के लिए चयन प्रक्रिया
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर एकेडमिक रिकॉर्ड, लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में सामान्य अध्ययन, ग्राम प्रशासन की मूलभूत जानकारियां, अभिरूचि एवं मानसिक योग्यता, स्थानीय भाषा / अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न होते हैं. लिखित परीक्षा तीन घंटे की और अधिकतम 300 अंकों की होती है. लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए न्यूनतम 90 अंक प्राप्त करने होते हैं.
कितनी मिलती है विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर को सैलरी?
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर छठे वेतन आयोग के पे-बैंड 1 के अनुरूप रु. 5200-20400 और ग्रेड पे 2400) के अनुसार सैलरी दी जाती है. जिन संगठनों में सातवां वेतन आयोग लागू किया जा चुका है वहां समकक्ष लेवल के अनुरूप सैलरी दी जाती है.
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का पद राज्य सरकार के अधीन ग्रामीण स्तर पर होता है. विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर का पद तृतीय श्रेणी स्तर का होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation