यंग प्रोफेशनल का पद केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों, नीति आयोग, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कृषि अनुसंधान से जुड़े संगठनों आदि में होता है. यंग प्रोफेशनल का पद संबंधित विभाग में अस्थायी आधार पर होता है जिस पर नियुक्ति संविदा के आधार पर किसी प्रोजेक्ट में सहायक के तौर पर होती है और प्रोजेक्ट के समाप्ति के साथ नियुक्ति समाप्त हो जाती है. हांलांकि, कुछ संस्थानों में योग्य उम्मीदवारों को संविदा अवधि पूरी होने के बाद नियमित तौर पर नियुक्ति भी दी जाती है. यंग प्रोफेशनल की नियिक्ति विभिन्न स्पेशियलाइजेशन में होती है, जैसे – कृषि अनुसंधान से जुड़े विभागों, एनिमल हस्बैंडरी, वाटर मैनेजमेंट, फॉरेस्ट्री और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/ आईसीटी आदि में होता है. यंग प्रोफेशनल का कार्य होता है कि वह संबंधित विभाग या स्पेशियलाइजेशन में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार सहायक की की भूमिका सुनिश्चित करे.
यंग प्रोफेशनल की भूमिका संबंधित विभाग में नियुक्ति के स्पेशियलाजेशन से जुड़े कार्यों को सुनिश्चित करने के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए यंग प्रोफेशनल बनने के लिए आवश्यक स्किल्स में से जरूरी है कि आपको संबंधित स्पेशियलाजेशन में निपुणता होनी चाहिए.
यंग प्रोफेशनल के लिए कितनी होनी चाहिए योग्यता?
यंग प्रोफेशनल बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित स्पेशियलाइजेशन में स्नातक या परास्नातक की डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए.
यंग प्रोफेशनल के लिए कितनी है आयु सीमा?
यंग प्रोफेशनल बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष या अधिक भी हो सकती है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा सरकार के नियमानुसार छूट दी जाती है.
यंग प्रोफेशनल के लिए चयन प्रक्रिया
ज्यादातर मामलों में अस्थायी आधार पर नियुक्ति होने के कारण यंग प्रोफेशनल के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर शैक्षणिक रिकॉर्ड और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है. संबंधित कार्य में पूर्व अनुभव रखने वाले या कंप्यूटर या अन्य आवश्यक स्किल रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है.
कितनी मिलती है यंग प्रोफेशनल को सैलरी?
यंग प्रोफेशनल के पद पर अस्थायी आधार पर नियुक्ति होने के कारण अलग-अलग स्पेशियलाजेशन में अलग-अलग सैलरी दी जाती है जो कि रु. 20000 से रु. 50000 तक होती है है.
यंग प्रोफेशनल को कहां मिलेगी सरकारी नौकरी?
यंग प्रोफेशनल का पद केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों, नीति आयोग, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कृषि अनुसंधान से जुड़े संगठनों, आदि में होने के कारण इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं संस्थानों में समय-समय पर निकलती रहती हैं. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation