इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल), जिसे आमतौर पर इंडियन ऑयल के नाम से जाना जाता है, केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली ऑयल एवं गैस की कंपनी है और इसका मुख्यालय दिल्ली में है. इंडियन ऑयल देश सबसे बड़ा कॉमर्शियल इंटरप्राइज है. फॉर्च्यून इंडिया का सूची में इंडियन ऑयल शीर्ष कंपनी है. वर्ष 2017 में इंडियन ऑयल को इंडिया के ‘टॉप 50 बेस्ट कंपनीज टू वर्क फॉर’ की सूची में पहला स्थान दिया गया.
इंडियन ऑयल में देश के लगभग 600 स्थानों पर नौकरी दी जाती है, जिनमें रिफाइनरीज, पाइपलाइन, टर्मिनल, मार्केटिंग यूनिट्स जैसे बॉटलिंग प्लांट्स, बल्क स्टोरेज टर्मिनल्स, एविएशन फ्यूल स्टेशन, रिटेल/कंज्यूमर/ल्यूब्रिकेंट स्टाल्स और आरएण्डडी सेंटर शामिल हैं.
कैसे पता करें IOCL में निकलने वाली नौकरियों के बारे में
इंडियन ऑयल एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (पीएसयू) है जिसमें अन्य सभी सरकारी कंपनियों की तरह ही विभिन्न फंक्शनल एरियाज में ट्रेनी से लेकर शीर्ष मैनेजमेंट पदों के लिए सरकारी नौकरियां समय-समय पर निकलती रहती हैं.
इंडियन ऑयल की नौकरियों के बारे में भारत सरकार के प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार, दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या मोबाइल अप्लीकेशन के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है.
IOCL में निकलने वाली नौकरियां
इंडियन ऑयल में इंट्री के प्रमुख आप्शंस में से एक है ट्रेनी के रूप में खुली भर्ती (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) जो कि ज्यादार सभी विभागों, जैसे – मैनेजमेंट/इंजीनियर, एकाउंट्स, मेडिकल, लैब ऑफिसर, साइंटिस्ट, सेल्स एवं मार्केटिंग, पब्लिक रिलेशन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैनेजेरियल, आदि, में होती है.
जूनियर-मोस्ट स्तर पर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर इंट्री के लिए उम्मीदवारों को संबंधित विभाग में प्रथम श्रेणी में मास्टर्स डिग्री होना आवश्यक है. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को गेट/नेट (विभाग/विषय के अनुसार) उत्तीर्ण होना आवश्यक है.
इंडियन ऑयल में ट्रेनी/अप्रेंटिस के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ज्यादातर मामलों में गेट/नेट के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है.
इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति से लोकेशन पर संबंधित विभाग में ट्रेनी के रूप में नियुक्ति दी जाती है जो कि एक निश्चित अवधि तक के लिए निर्धारित होती है. ट्रेनी/अप्रेंटिसशिप की अवधि पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को नियमित पदों पर स्थायी नियुक्ति दी जाती है.
इंडियन ऑयल में सैलरी एवं अन्य लाभ
इंडियन ऑयल में विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के अनुरूप निर्धारित स्केल एवं मानकों के अनुसार वेतनमान दिया जाता है जो कि काफी अच्छी स्केल मानी जाती है. इंडियन ऑयल की वेतन प्रणाली में वेतन आयग की सिफारिशों के अनुरूप समय-समय पर संशोधन भी किये जाते हैं.
अच्छी सैलरी के अतिरिक्त इंडियन ऑयल में कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. सभी कर्मचारियों को बेस्ट मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं. मेडिकल एवं चिकित्सा के अलावा रिफाइनरी टाउनशिप्स भी होते हैं जहां कर्मचारियों को आवास दिया जाता है. हॉलीडे होम्स जैसे सुविधाएं भी कर्मचारियों को दी जाती हैं.