पॉलिटिकल जर्नलिज्म: इंडियन यंगस्टर्स के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प

Jul 14, 2020, 17:05 IST

आज के जमाने में पूरी दुनिया में पॉलिटिक्स का बोलबाला है. अगर आपको भी देश-दुनिया की पॉलिटिक्स में गहरी दिलचस्पी है तो आप एक पॉलिटिकल जर्नलिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.

Best Career Options in Political Journalism
Best Career Options in Political Journalism

हमारे लिए ‘जर्नलिज्म’ अब कोई ऐसा नया शब्द नहीं है, जिसकी जानकारी हमें ना हो. इस मॉडर्न टाइम  में जर्नलिज्म का प्रभाव हमारी डेली लाइफ में साफ तौर पर देखा जा सकता है. जर्नलिज्म के तहत मौजूदा घटनाक्रम की रिपोर्ट तैयार करके उसे आगे प्रसारित किया जाता है. जर्नलिज्म की फील्ड में ऐसे पेशे शामिल किये जा सकते हैं जो लिटरेचर के साथ विभिन्न इंस्ट्रुमेंटल टेक्निक्स का इस्तेमाल करके इनफॉर्मेशन या जानकारी एकत्रित करते हैं और फिर उस इनफॉर्मेशन या जानकारी को जर्नलिज्म से जुड़े  विभिन्न मीडियम्स - प्रिंट, टेलीविज़न, रेडियो और सोशल मीडिया - में प्रसारित किया जा सकता है.   

प्रिंट मीडिया के बारे में अगर हम चर्चा करें तो विश्व का प्रथम प्रिंटेड साप्ताहिक अख़बार वर्ष 1605 में प्रकाशित हुआ था. इसी तरह, लंदन गजट दुनिया का सबसे पुराना और अभी तक प्रकाशित होने वाला अख़बार है जो वर्ष 1666 में पहली बार लंदन में प्रकाशित हुआ था. कलकत्ता में वर्ष 1780 में, भारत का  पहला इंग्लिश न्यूज़पेपर ‘बंगाल गजट’ निकाला गया था. आज भी प्रिंट मीडिया अर्थात अखबार और मैगज़ीन्स दुनिया का सबसे सशक्त न्यूज़ मीडिया है. इस आर्टिकल में हम जर्नलिज्म के बारे में संक्षिप्त विवरण देने के साथ ही आपके लिए पॉलिटिकल जर्नलिज्म के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं. 

जर्नलिज्म का परिचय

जर्नलिज्म एक व्यापक फील्ड है. अधिकांश लोग ऐसा मानते हैं कि, जर्नलिज्म केवल पॉलिटिक्स से संबद्ध होता है. जर्नलिज्म लेखन का एक ऐसा रूप है जिसमें लोगों को उनके आस-पास और देश-विदेश या फिर, पूरे विश्व में होने वाली उन प्रमुख घटनाओं की जानकारी दी जाती है जिनके बारे में वे लोग पहले से शायद कुछ भी नहीं जानते हैं. जर्नलिज्म का पेशा अपनाने वाले लोगों को ही ‘’जर्नलिस्ट” कहा जाता है. ये पेशेवर न्यूज़पेपर्स, मैगज़ीन्स, वेबसाइट्स या टीवी/ रेडियो स्टेशन में जॉब्स करते हैं या उक्त के लिए फ्रीलांसिंग करते हैं.

पोलिटिकल जर्नलिज्म का परिचय

‘पोलिटिकल जर्नलिज्म’ जर्नलिज्म की एक महत्वपूर्ण शाखा है जिसमें पॉलिटिक्स और पोलिटिकल साइंस से संबद्ध सभी पहलू शामिल होते हैं. यद्यपि इस शब्द का इस्तेमाल विशेष रूप से राज्यों/ देश/ विदेश की सिविल सरकारों और पोलिटिकल पॉवर तथा उनसे संबद्ध सारे पोलिटिकल घटनाक्रम को कवर करने से संबद्ध है. पोलिटिकल जर्नलिज्म का लक्ष्य मतदाताओं को विभिन्न स्थानीय और राज्य/ राष्ट्रीय मामलों के बारे में जानकारी और सूचना प्रदान करना होता है ताकि जनता-जनार्दन को निरंतर पोलिटिकल इवेंट्स की लेटेस्ट जानकारी मिलती रहे. पोलिटिकल जर्नलिज्म के तहत इलेक्टोरल जर्नलिज्म और मिलिट्री जर्नलिज्म को शामिल किया जाता है. 

आसान शब्दों में, पोलिटिकल जर्नलिज्म सबसे लोकप्रिय जर्नलिज्म है. प्रिंट मीडिया से रेडियो और डिजिटल मीडिया तक, पोलिटिकल जर्नलिज्म हरेक मीडिया प्लेटफॉर्म में एक प्रसिद्ध फील्ड है. यह जर्नलिज्म की वह ब्रांच है जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल पॉलिटिक्स के सभी पहलू कवर किये जाते हैं. इस फील्ड का मुख्य लक्ष्य वोटर्स को सरकार से संबद्ध उन सभी मामलों या मुद्दों के बारे में अपनी राय कायम करने के लिए जानकारी उपलब्ध करवाना होता है जिन मामलों का उन वोटर्स पर असर पड़ सकता है. कुछ मशहूर पोलिटिकल जर्नलिस्ट्स के तौर पर रवीश कुमार, करन थापर, अर्नब गोस्वामी, गौरी लंकेश, एन. राम, सुधीर चौधरी, तवलीन सिंह, बलराज पूरी और अन्य कई प्रमुख समकालीन जर्नलिस्ट्स के नाम शामिल किये जा सकते हैं.

एक्सपर्ट पोलिटिकल जर्नलिस्ट बनने के लिए जरूरी हैं ये क्वालिटीज

  • किसी अच्छे जर्नलिज्म कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री प्राप्त करें.
  • किसी न्यूज़पेपर, मैगज़ीन या मीडिया कंपनी में इंटर्नशिप करें.
  • किसी प्राइवेट न्यूज़ एजेंसी/ चैनल से वर्क एक्सपीरियंस प्राप्त करें.
  • अपना इम्प्रेसिव जॉब प्रोफाइल तैयार करें.

पोलिटिकल जर्नलिस्ट के तौर पर करियर शुरू करने के स्टेप्स

  • यूजीसी से मान्यताप्राप्त किसी कॉलेज/ विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म या किसी भी संबद्ध विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त करें.
  • अपनी राइटिंग स्किल्स को निखारें.
  • अपनी फील्ड के रिपोर्टर्स और एडिटर्स से संपर्क कायम करें और अच्छे पेशेवर संबंध बनाएं.
  • अपना ब्लॉग शुरू करें जिसमें हालिया पोलिटिकल इवेंट्स पर अपनी राय और विचार रखें.
  • मीडिया लेडर स्ट्रेटेजी को फ़ॉलो करें अर्थात शुरू में निचली पोस्ट पर जॉब ज्वाइन करके कार्य अनुभव प्राप्त होने के साथ-साथ तरक्की करते जायें.
  • अपने मल्टी-मीडिया स्किल सेट को डेवलप करें.
  • सोशल मीडिया पर अपना पर्सनल ब्रांड बनाएं जिसमें आपका पोलिटिकल टैलेंट नजर आए ताकि रिक्रूटर्स आपको जॉब या फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट्स ऑफर कर सकें.
  • पेशेवर रवैया अपनाएं.

टॉप इंडियन जर्नलिज्म इंस्टीट्यूट्स

·         इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन (आईआईएमसी)

वर्ष 1955 में स्थापित, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन भारत का एक प्रमुख जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन कॉलेज है. इसे भारत सरकार द्वारा बढ़ावा और फंड दिया जाता है

·         एजे किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर (एजेकेएमसीआरसी)

एजे किदवई मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर की स्थापना वर्ष 1982 में की गई थी और यह भारत के प्रसिद्ध मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म कॉलेजों में से एक है. एजेकेएमसीआरसी जर्नलिज्म में पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टोरल लेवल प्रोग्राम्स ऑफर करता है.

·         सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन

सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का एक हिस्सा है जिसकी स्थापना वर्ष 1990 में की गई थी. एसआईएमसी कैंपस पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है. यह इंस्टीट्यूट अपने मास्टर ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के लिए मशहूर है.

·         एशियन कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज्म 

एशियन कॉलेज ऑफ़ जर्नलिज्म की स्थापना बैंगलोर में, वर्ष 1994 में की गई थी. वर्ष 2000 में यह कॉलेज चेन्नई में शिफ्ट हो गया. यह इंस्टीट्यूट जर्नलिज्म के विविध विषयों में 1 वर्ष के पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर करता है.

·         इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर (आईआईजेएनएम)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया, बैंगलोर की स्थापना वर्ष 2001 में की गई थी. इस इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट्स प्रिंट, टेलीविज़न, रेडियो और ऑनलाइन/ मल्टीमीडिया जर्नलिज्म जैसी विशेष फ़ील्ड्स से संबद्ध जर्नलिज्म कोर्सेज करते हैं.

जर्नलिस्ट या पोलिटिकल जर्नलिस्ट के लिए प्रमुख जॉब रोल्स

  • जर्नलिस्ट
  • रिपोर्टर
  • एडिटर
  • कॉलमनिस्ट/ पोलिटिकल एनालिस्ट
  • कॉपी एडिटर
  • न्यूज़ प्रेज़ेंटर
  • फोटोग्राफर
  • पोलिटिकल कमेंटेटर
  • ब्लॉगर

भारत में पोलिटिकल जर्नलिस्ट्स को मिलने वाला सैलरी पैकेज

भारत में एक जर्नलिस्ट की एवरेज सैलरी शुरू में रु. 2.6 लाख प्रति वर्ष होती है जो अनुभव के साथ बढ़ती जाती है. इनका सैलरी बेंड रु. 1 लाख से रु. 8 लाख प्रति वर्ष है. इस फील्ड में अपने करियर के लगभग 20 वर्ष पूरे करने के बाद जर्नलिस्ट अन्य पेशे अपना लेते हैं क्योंकि इतने लंबे कार्य-अनुभव के बाद उनका टैलेंट और वर्क स्किल्स तो काफी बढ़ जाते हैं लेकिन सैलरी पैकेज उसके मुताबिक नहीं बढ़ता है.  

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

सूटेबल टॉप जर्नलिज्म स्पेशलाइजेशन कोर्स करके बनें कामयाब जर्नलिस्ट

स्मार्ट जर्नलिज्म में हैं प्रौमिसिंग करियर्स और जॉब प्रोस्पेक्टस

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में है बेहतरीन करियर विकल्प

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News