जानिये रिज्यूम राइटिंग के लेटेस्ट ट्रेंड्स, मिल सकती है तुरंत सूटेबल जॉब

अगर आप अपना रिज्यूम लेटेस्ट राइटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक तैयार करें तो आपको अपनी मनचाही जॉब जल्दी ही मिल सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपके लिए रिज्यूम राइटिंग के लेटेस्ट ट्रेंड्स पेश कर रहे हैं.

Anjali Thakur
May 1, 2020, 12:49 IST
Latest trends in resume writing
Latest trends in resume writing

अगर आप इस समय कॉलेज के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं तो यही आपके लिए बिलकुल सही समय है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड्स के मुताबिक अपना रिज्यूम या CV तैयार कर लें ताकि अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद आपको मनचाही जॉब तुरंत मिल जाए. दरअसल, आजकल फ्रेश कॉलेज ग्रेजुएट्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही आती है कि वे समझ नहीं पाते हैं कि कैसे अपना काफी इम्प्रेसिव रिज्यूम तैयार करें?.....क्योंकि कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद शुरू के वर्षों में पढ़ते समय अधिकतर स्टूडेंट्स अपना बढ़िया पेशेवर रिज्यूम तैयार करने को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं होते हैं और शुरू के वर्षों में अपना काफी कीमती समय बरबाद कर देते हैं. हमारे देश में कॉलेज के पहले और दूसरे वर्ष के कई स्टूडेंट्स इंटर्नशिप्स और वॉलंटियर प्रोग्राम्स में शामिल नहीं होते हैं. वे यह भी नहीं समझ पाते हैं कि इन दिनों जॉब मार्केट में अत्यधिक कॉम्पीटिशन की वजह से उन्हें अन्य सभी कैंडिडेट्स से खुद को ज्यादा सूटेबल कैंडिडेट साबित करना होगा जिसके लिए उनके रिज्यूम में एकेडेमिक क्वालिफिकेशन्स के साथ ही कुछ अन्य खासियतें होनी चाहियें. इंटर्नशिप्स, वॉलंटियर वर्क और विभिन्न कॉलेज इवेंट्स में भाग लेना कुछ ऐसी एक्टिविटीज हैं जो कॉलेज स्टूडेंट्स’ के रिज्यूम को बहुत इम्प्रेसिव बनाती हैं. लेकिन, आपको इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि जब आपके पास अपने रिज्यूम में पेश करने के लिए काफी अधिक उपलब्धियां और वर्क एक्सपीरियंस हो तो आपको अपना रिज्यूमे लेटेस्ट ट्रेंड्स और पूरी सावधानी के साथ तैयार करना चाहिए. अन्यथा, एम्पलॉयर शायद आपके रिज्यूम पर बिलकुल गौर न करें. ऐसी किसी परेशानी से बचकर इम्प्रेसिव रिज्यूम तैयार करने में आपकी सहायता के लिए हम इस आर्टिकल में रिज्यूमे राइटिंग के लेटेस्ट ट्रेंड्स पेश कर रहे हैं. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:

‘पेशेवर’ स्टाइल में तैयार करें अपना रिज्यूम

इस बात पर पूरा ध्यान दें कि आपका रिज्यूम पेशेवर फॉर्मेट में हो. आपका रिज्यूम बेतरतीब नहीं दिखना चाहिए. आप अपने रिज्यूम में अपने बारे में अधिकतम सूचना और जानकारी कम से कम शब्दों में देने की कोशिश करें लेकिन वह जानकारी उपयुक्त होनी चाहिए. ऐसा भी हो सकता है कि आपको दो अलग कंपनियों के लिए विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार या अलग-अलग जॉब्स के लिए अप्लाई करने के लिए अलग-अलग रिज्यूम्स तैयार करने पड़ें. तब, आपके कुछ अनुभव और उपलब्धियां एक जॉब के अनुकूल होंगे और कुछ अन्य अनुभव और उपलब्धियां किसी दूसरी जॉब के ज्यादा अनुकूल होंगे. इसके अलावा, आप इस बात का भी पूरा ध्यान रखें कि आप किस कार्यक्षेत्र या इंडस्ट्री में अपना रिज्यूम भेज रहे हैं?......जैसे कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इन्फोग्राफिक रिज्यूम ज्यादा कारगर साबित होगा और ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए ज्यादा क्रिएटिव और एबस्ट्रेक्ट रिज्यूम अच्छा रहेगा.

अपने सॉफ्ट स्किल्स की जानकारी जरुर दें

शायद आपके रिज्यूम में एकेडेमिक उपलब्धियों की भरमार हो और आपके पास अपनी फील्ड में बढ़िया कंपनियों में इंटर्नशिप्स करने का भी काफी अनुभव हो. लेकिन, अगर आपके व्यक्तित्व का एम्पलॉयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है तो ये सारा विवरण बेकार साबित होगा. आजकल इंटरव्यूअर्स अपने भावी कैंडिडेट्स में सिर्फ बेसिक स्किल्स हीं नहीं देखते हैं बल्कि वे अपने भावी कैंडिडेट्स के व्यक्तित्व को भी अच्छा-खासा महत्व देते हैं. इसलिये, अपने रिज्यूम में कुछ सॉफ्ट स्किल्स का भी विवरण अवश्य दें. 

सोशल मीडिया अकाउंट्स में आपका रिज्यूम और एक्टिव प्रेसेंस भी है जरुरी

आजकल अधिकांश एम्पलॉयर्स अपने भावी कैंडिडेट्स की सोशल मीडिया प्रोफाइल्स देखना पसंद करते हैं. आप अपनी प्रोफाइल को ‘केवल मित्र’ या प्राइवेट सेटिंग्स के मुताबिक सेट कर सकते हैं किंतु थर्ड पार्टी अकाउंट्स में आप जो पोस्ट्स और एक्टिविटीज करते हैं, वे प्राइवेट नहीं होती हैं. एम्पलॉयर्स आपके व्यक्तित्व का मूल्यांकन आपकी पब्लिक सोशल मीडिया फीड्स से करने की कोशिश करते हैं. इसी तरह, लिंकडीन में आपकी एक्टिव प्रेजेंस होने पर, आपका पेशेवर सोशल मीडिया नेटवर्क आपके व्यक्तित्व को ज्यादा प्रभावी बना देगा.

अपना डिजिटल रिज्यूम और पोर्टफोलियो जरुर अपलोड करें

रिज्यूम मार्केट में डिजिटल रिज्यूम्स लेटेस्ट ट्रेंड हैं. एक ऑनलाइन पोर्टफोलियो होने पर आपकी एप्लीकेशन काफी असरदार बन जाती है. आपके रिज्यूम और पोर्टफोलियो को शेयर करने की सुविधा आने वाले रिज्यूम ट्रेंड्स में काफी बड़े बदलावों में से एक होंगे. इस उभरते हुए ट्रेंड का फायदा उठाते हुए आप अपना रिज्यूम pdf फाइल फॉर्मेट में सेव कर सकते हैं ताकि एम्पलॉयर आपके रिज्यूम को उसी फॉर्मेट में देख सकें जिस फॉर्मेट में आप चाहते हैं.

यहां पढ़ें क्या है CV और रिज्यूम के बीच फर्क

बैलेंस्ड डिज़ाइन

आप यह अच्छी तरह सुनिश्चित करें कि आपका रिज्यूम फॉर्मेट आपके कंटेंट का पूरक हो. आजकल ढेरों ऑनलाइन रिज्यूम फॉर्मेट्स उपलब्ध हैं और आप अपने स्टाइल के मुताबिक कोई भी रिज्यूम फॉर्मेट चुन सकते हैं. आपको अपनी जॉब प्रोफाइल और डेजिग्नेशन के अनुसार विभिन्न फॉर्मेट्स मिलेंगे. आप अपने स्किल्स और उपलब्धियों के अनुसार ही अपना रिज्यूम फॉर्मेट चुनें.

भावी जॉब के मुताबिल हों आपके एक्सपीरियंस डिटेल्स

आप जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उस जॉब के मुताबिक ही उपयुक्त अनुभव पर फोकस करें और अपने रिज्यूम में हरेक अनुभव और उपलब्धि का विवरण पेश करने से बचें क्योंकि इससे जॉब के संबंध में आपकी काबिलियत को लेकर इंटरव्यूअर कंफ्यूज हो जायेंगे.

इन्फ़ोग्राफिक्स

अपने रिज्यूम में सारा विवरण लिखकर ही पेश न करें. अगर संभव हो तो अपने विवरण को विज्युअल फॉर्म में पेश करें. टेबल्स और ग्राफ्स जैसे इन्फ़ोग्राफिक्स का इस्तेमाल करें ताकि आपका रिज्यूम देखने में काफी प्रभावी लगे. अपने रिज्यूम को ज्यादा पभावी बनाने के लिये उपलब्ध सफेद/खाली स्थान का अच्छा इस्तेमाल करें.

स्पष्ट और छोटा हो आपका रिज्यूम

आपका रिज्यूम पढ़ने में कठिन और बेतरतीब नहीं होना चाहिए. आप अपने रिज्यूम में कठिन भाषा और मुश्किल शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें. आप अपने लिए एक छोटा रिज्यूम तैयार करें जिसमें सभी प्वाइंट्स और विवरण आसान शब्दों और छोटे-छोटे वाक्यों में दिए जायें.  

जॉब सीकर्स जरुर करवाएं अपने रिज्यूम का प्रोफेशनल क्रिटिकल एग्जामिनेशन

सही फॉन्ट में बनाएं अपना रिज्यूम

आपने बहुत जगह पढ़ा होगा कि अपना रिज्यूम आप एरिअल, टाइम्स न्यू रोमन, हेल्वेटिका और ऐसे ही किसी अन्य प्रोफेशनल लगने वाले फ़ॉन्ट्स में तैयार कर सकते हैं. अब, यह बात महत्वपूर्ण नहीं रही है  क्योंकि रिज्यूम में इन फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल अब पुराना और आउटडेटिड हो चुका है. अब आप कैलिब्री या केम्ब्रिया जैसे फ़ॉन्ट्स का इस्तेमाल अपने रिज्यूम में कर सकते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार अपने रिज्यूम के लिए कोई भी फॉन्ट इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपका फॉन्ट पढ़ने में आसान हो. 

ऑब्जेक्टिव-लेस रिज्यूम

अब, रिज्यूम में ऑब्जेक्टिव सेक्शन लिखना ज्यादा प्रभावी नहीं रहा है. अब आप अपने रिज्यूम में ऑब्जेक्टिव सेक्शन के स्थान पर अपनी प्रोफेशनल या करियर समरी दे सकते हैं और अगर आप कोई फ्रेश ग्रेजुएट या स्टूडेंट हैं तो आप इस जगह अपनी एकेडेमिक उपलब्धियां या इंटर्नशिप अनुभवों का विवरण दे सकते हैं. उदाहरण के लिए आप यह लिख सकते हैं कि अपनी इंटर्नशिप्स के दौरान आपने कौन से स्किल्स हासिल किये हैं? जब आप अगली बार अपना रिज्यूम तैयार करें तो इन सरल प्वाइंट्स का पूरा ध्यान रखें. कोई रिज्यूम तैयार करने का सबसे कठिन हिस्सा यह होता है कि रिज्यूम का ऐसा डिज़ाइन हो कि उस पर सभी का ध्यान चला जाए. उक्त प्वाइंट्स आपको बढ़िया रिज्यूम बनाने में पूरी सहायता करेंगे.

ये हैं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर रिज्यूम अपलोड करने के अनेक लाभ

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Related Stories

Trending Categories

Latest Education News

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
Accept