मराठवाड़ा ग्रामीण शिक्षण संस्थान, हिमायतनगर ने सहायक प्रोफेसर के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार इस विज्ञापन के प्रकाशन तिथि से 15 दिनों (07 अप्रैल 2017) के भीतर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किसी भारतीय विश्वविद्यालय से कम से कम 55% अंकों (या एक समतुल्य ग्रेड में एक समतुल्य ग्रेड जहां ग्रेडिंग सिस्टम का अनुपालन किया जाता है) प्रासंगिक विषय में मास्टर डिग्री और संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा परिभाषित अच्छा शैक्षणिक रिकॉर्ड हो और इसके अलावा, उम्मीदवार ने यूजीसी, सीएसआईआर या यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त ऐसे परीक्षण जैसे एसएलईटी / एसईटी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) पास किये हों.
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.srtmun.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन, अधिसूचना में उल्लिखित पते पर विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन से 15 दिनों के भीतर.
पदों का विवरण:
1. सहायक प्रोफेसर (वनस्पति) - 01 पद
2. सहायक प्रोफेसर (जूलॉजी) - 01 पद
3. सहायक प्रोफेसर (गणित) - 01 पद
4. सहायक प्रोफेसर (वाणिज्य) - 02 पद
केवल इंटरव्यू के द्वारा होगा BIF, गुवाहाटी में ट्रेनीशिप एवं अन्य पदों पर नियुक्ति, शीघ्र करें आवेदन
5 ऐसी सरकारी नौकरियां जो कि 'सरकारी नौकरी' की मानसिकता से हट के हैं
10वीं कक्षा पास हैं तो आपके लिए भारतीय सेना में है नौकरी, जल्द करें आवेदन
कलक्ट्रेट, राँची(झारखण्ड) में प्रबंधकीय पदों पर होगी नियुक्ति, बिना देरी किये करें आवेदन
मार्च में घोषित 13755 महत्वपूर्ण सरकारी नौकरियां; पुलिस, SBI, BSNL, पोस्टल विभाग, रेलवे, IB भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation