मिलिट्री हॉस्पिटल कारगिल ने ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर (4 अगस्त 2018) तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर (4 अगस्त 2018) तक
पद रिक्ति विवरण:
• एलडीसी - 1 पद
• कुक - 1 पद
• ट्रेडमार्क मेट - 1 पद
• वॉशरमैन - 1 पद
• बूट रिपेयर - 1 पद
• सफाईवाला - 1 पद
• सफाईवाली - 2 पद
• वार्ड सहायिका - 1 पद
• चौकीदार - 1 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• कुक, ट्रेडमार्क मेट, वॉशरमैन, बूट रिपेयर, सफाईवाला, सफाईवाली, वार्ड सहायिका, चौकीदार - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वां पास या समकक्ष होना चाहिए.
• लोअर डिवीजन क्लर्क - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास या समकक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु छूट दी जाएगी)
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार रोज़गार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 21 दिनों के भीतर (4 अगस्त 2018) तक कमांडिंग ऑफिसर, मिलिट्री हॉस्पिटल कारगिल, पिन - 901126, सी / पी 56 एपीओ को दस्तावेजों के साथ आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन के लिफाफे के ऊपर जिस पद के लिए आवेदन किया जाना है पद नाम अवश्य लिखा जाना चाहिए. टेस्ट या इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई टीए / डीए नहीं दिया जाएगा.
---
अन्य डिफेंस जॉब्स अपडेट्स
- कारगिल दिवस विशेष: 56000+ नौकरियां आर्मी, नेवी, एयर फोर्स व अन्य में, आप भी बन सकते हैं देश के गौरव
- मिलिट्री हॉस्पिटल कारगिल भर्ती 2018; ग्रुप सी सिविलियन पदों के लिए करें आवेदन
- इंडियन नेवी भर्ती 2018; सिविलियन पर्सनल के 76 पदों के लिए करें आवेदन
- इंडियन आर्मी शॉर्टसर्विस कमीशन कोर्स: 191 पदों के लिए अधिसूचना जारी
- इंडियन नेवी भर्ती 2018; बोट क्रू पर्सनल के 100 पदों के लिए करें आवेदन
- ज्वाइन इंडियन आर्मी, विद्याधर नगर में सेना भर्ती रैली के लिए करें आवेदन
- एयर फोर्स, नई दिल्ली में लोअर डिविजन क्लर्क पदों के लिए चाहिए 12वीं पास योग्यता
- इंडियन आर्मी में लॉ ग्रेजुएट्स के लिए मौका, 16 अगस्त तक कर सकते आवेदन
- कोस्ट गार्ड रीजन, पोर्ट ब्लेयर में MTS, स्टोरकीपर एवं अन्य पदों की निकली
- NCC स्पेशल एंट्री स्कीम (45वां कोर्स) के माध्यम से इंडियन आर्मी ज्वाइन करें
- SSC कांस्टेबल (जीडी) 2018: 54953 पद ITBPF, BSF, CISF, CRPF, SSB एवं असम राइफल्स में
डिफेंस सरकारी नौकरी गाइडेंस - जोश वीडियो सीरीज
- जानें कैसे बनें एयर फोर्स में पायलट
- आर्मी में मेजर कैसे बनें? शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया जानने के लिए देखें वीडियो
- 12 वीं के बाद कैसे बनें कमांडो क्या है इंट्री ऑप्शंस और क्राइटेरिया, जानने के लिए देखें विडियो
- रॉ एजेंट बनने के लिए क्या होता है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और सिलेक्शन प्रोसेस, देखें वीडियो
- 10वीं पास के लिए डिफेंस में कौन-कौन से हैं अवसर; जानने के लिए देखें वीडियो
- जानें महिलाओं के लिए भारतीय सेना और वायु सेना में कौन-से हैं अवसर; देखें वीडियो
- जानें महिलाओं के लिए भारतीय नौसेना में कौन-से हैं अवसर; देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation