MPBSE MP Board Exam 2022: किसी भी बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों की संख्या बहुत ज्यादा होती है एवं बोर्ड परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार भी लाखों छात्रों को रहता है. ऐसे में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी होते ही वेबसाइट पर लाखों की संख्या में छात्र एक साथ विजिट करते हैं. जिससे कभी-कभी वेबसाइट के क्रेश हो जाने की भी समस्या से छात्रों का सामना होता है. ऐसे में ये जानना भी आवश्यक है कि यदि MPBSE MP Board Exam 2022 के परिणाम की घोषणा होने के तुरंत बाद वेबसाइट क्रेश हो जाए तो छात्र क्या करें? वर्तमान में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों की नजर MP Board Result 2022 (MP Board 10th Result और MP Board 12th Result) पर टिकी हुयी है. किसी भी तरह के अपडेट पर हमारी भी पैनी नजर बनी हुयी है. बता दें कि MPBSE MP Board Exam 2022 के कॉपियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 मार्च 2022 से ही शुरू कर दिया गया था. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. ऐसे में सभी ये आशा कर रहे हैं कि MP Board of Secondary Education द्वारा अगले सप्ताह तक MP Board Result 2022 (10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम) जारी किया जा सकता है.
कहाँ सबसे पहले जारी होगा MP Board Result 2022:
प्रत्येक राज्य के बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर ही सर्वप्रथम परिणाम की घोषणा की जाती है, ऐसे में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board of Secondary Education) द्वारा भी परिणाम की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर सर्वप्रथम की जाएगी. एक बार परिणाम जारी होने के बाद छात्र ऊपर बताये गये वेबसाइट लिंक को ओपन कर MP Board Result 2022 देख पायेंगे.
वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे देखें रिजल्ट:
चूँकि बोर्ड परीक्षा के परिणाम देखने वाले छात्रों की संख्या लाखों में होती है ऐसे में कई बार एक ही समय में वेबसाइट पर अधिक संख्या में छात्रों के विजिट करने पर ऑफिशियल वेबसाइट में तकनीकी समस्या आ जाने के साथ-साथ वेबसाइट क्रैश होने की भी समस्या आ जाती है. ऐसे में छात्रों को जरा भी विचलित होने की जरुरत नहीं है, स्टूडेंट्स को ऐसी स्थिति में कुछ देर बाद पुनः रिजल्ट चेक करनी चाहिए या बोर्ड द्वारा उपलब्ध काराये किसी अन्य विकल्प से परिणाम देखना चाहिए. एक विकल्प मोबाइल SMS के माध्यम से स्कोर चेक करना शामिल है. आप एमपी बोर्ड रिजल्ट SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने मोबाइल के मैसेज में MPBSE10 <रजिस्ट्रेशन नंबर> टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. वहीँ एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज में MPBSE12 <रजिस्ट्रेशन नंबर> टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. इस प्रकार स्टूडेंट वेबसाइट संबंधी किसी भी तकनीकी समस्या या वेबसाइट क्रैश करने पर मोबाइल के माध्यम से एसएमएस कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
क्या है अब तक Board Result 2022 जारी किये जाने का ट्रेंड:
उल्लेखनीय है कि MP Board (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल) द्वारा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 12 मार्च तक किया गया था, वहीँ 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी से 10 मार्च तक किया गया था. दोनों MP Board (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल) की परीक्षाओं में लाखों छात्र शामिल हुए थे.
अब देर है तो कॉपियों के मूल्यांकन के आधार पर सभी छात्रों के अंकों को नियमानुसार कम्पाइल करके MP Board परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाए. जानकारों की मानें तो इस प्रक्रिया में अभी एक सप्ताह का समय लग सकता है. इसी आधार पर हम ये उम्मीद कर सकते हैं कि MP Board (मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल) द्वारा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच परीक्षा MP Board Result 2022 जारी किया जा सकता है. वैसे भी अब तक के ट्रेंड के अनुसार अनुसार परीक्षाएं खत्म होने के 40 दिनों के अंदर बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाता है.
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम किस आधार पर होंगे जारी:
बोर्ड परीक्षा के कॉपियों में प्राप्त अंकों के आधार पर बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किया जाता है. लेकिन इस बार के बोर्ड परीक्षा परिणाम में एक अहम् बदलाव किया गया है. नए बदलाव के अनुसार 10वीं-12वीं के विभिन्न प्रश्न पत्रों में गड़बड़ियां पाए जाने पर छात्रों को बोनस अंक भी दिए जाने का प्रावधान है. दूसरी तरफ हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं के लिए, 80 अंक थ्योरी सब्जेक्ट्स के लिए और 20 नंबर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए दिए जाएंगे.
कैसे MP Board Result 2022 चेक करें?
Step-1- सबसे पहले छात्रों को MP Borad के ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर विजिट करना होगा.
Step-2- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
Step-3- क्लिक करने के बाद एक नये पेज के ओपन होने तक इंतज़ार करना है.
Step-4- ओपन पेज पर अपना रोल नंबर एवं जन्म तिथि दर्ज कर लॉग इन करें.
Step-5- इसके बाद रिजल्ट पेज ओपन हो जाएगा.
Step- 6- रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation