मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने संपदा प्रबंधक के पदों की भर्तीके लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 13 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
No.GAD/P/RECT – ESTATE/387
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 13 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पद का नाम :संपदा प्रबंधक- 42पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :स्नातक डिग्री के साथ आर्किटेक्चर/टाउन एंड कंट्रीप्लानिंग में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और 14 वर्ष का कार्यकारी अनुभव.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र सामान्य प्रशासनिक विभाग, मुंबईपोर्ट ट्रस्ट, पोर्ट हाउस, दूसरी मंजिल, एसवी मार्ग, बैलार्ड एस्टेट, मुंबई-400001को भेज सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation