मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय(एनएयू), गुजरात द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ), टेक्निकल असिस्टेंट और फील्ड असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए वॉक-इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. पद पूर्णत: अस्थायी या संविदा-आधारित तथा प्रोजेक्ट के साथ समाप्त हो जाने वाले हैं.
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 जनवरी 2017 (बुधवार) को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :25 जनवरी 2017 (बुधवार)
पदों का विवरण :
पदों का नाम :
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) - 01 पद
- टेक्निकल असिस्टेंट - 01 पद [संविदा-आधारित]
- फील्ड असिस्टेंट – 01 पद [संविदा-आधारित]
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- सीनियर रिसर्च फेलो (एसआरएफ) : संबंधित विशेषज्ञता में पीएचडी डिग्री या एमएफएससी या उपयुक्त अनुशासन में स्नातकोत्तर डिग्री (एमएससी) और नेटक्वालीफाइड.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत विज्ञापन के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा : इंटरव्यू की तिथि को पुरुषों के लिए 35 वर्ष और स्त्रियों के लिए 40 वर्ष. ओबीसी/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी और अन्य अभ्यर्थी : नियमानुसार.
चयन-प्रक्रिया :
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू/व्यक्तिगत साक्षात्कारमें उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 25 जनवरी 2017 (बुधवार) को प्रात: 09:30 बजे से कॉन्फ्रेंस हॉल, कॉलेज ऑफ वेटेरनरी साइंस एंड एएच, नवसारी कृषि विश्वविद्यालय, निकट ईरु चार रास्ता, नवसारी, गुजरात– 396 450 में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन-पत्र, अपना पूर्ण बायोडाटा और अन्य आवश्यक दस्तावेज सत्यापन के लिए मूल रूप में उनकी प्रतियों सहित प्रस्तुत करने होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation