NCERT भर्ती 2020: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT), सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (दिल्ली) ने दैनिक वेतन के आधार पर वीडियो एडिटर, ग्राफिक असिस्टेंट, कैमरापर्सन, एंकर पर्सन, प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो) और साउंड टेक्निशियन / रिकॉर्डिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16, 17, 18 और 19 जून 2020 को आयोजित किये जाने वाले इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
NCERT इंटरव्यू / स्किल टेस्ट विवरण:
वीडियो एडिटर, साउंड टेक्निशियन / रिकॉर्डिस्ट के पद के लिए इंटरव्यू - 16 जून 2020
ग्राफ़िक असिस्टेंट, एंकर पर्सन - 17 जून 2020
कैमेरापर्सन - 18 जून 2020
प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो) - 19 जून 2020
समय - 9:30 पूर्वाह्न
स्थान - कमरा नंबर 001, मीडिया प्रोडक्शन डिवीजन CIET-NCERT
NCERT रिक्ति विवरण:
विडियो एडिटर
ग्राफ़िक असिस्टेंट
कैमरापर्सन असिस्टेंट (वीडियो)
प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो)
साउंड टेक्निशियन / रिकॉर्डिस्ट
एंकर (वीडियो)
NCERT दैनिक वेतन:
वीडियो-एडिटर - 250 - रूपये प्रति दिन.
ग्राफ़िक असिस्टेंट - 250 / - रूपये प्रति दिन.
कैमरापर्सन असिस्टेंट (वीडियो) - 2500 / -रूपये प्रति दिन.
प्रोडक्शन असिस्टेंट (वीडियो) - 2500 / -रूपये प्रति दिन.
एंकर (वीडियो) - 2500 / - रूपये प्रति दिन.
NCERT विडियो एडिटर, ग्राफ़िक असिस्टेंट, कैमरापर्सन, एंकर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
कैमरापर्सन असिस्टेंट (विडियो)- 12वीं पास/सीनियर सर्टिफिकेट एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिनेमेटोग्राफी/विडियोग्राफ़िक 3 वर्षीय डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए. विडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन में कैमरा हैंडलिंग का 2 वर्षों का अनुभव होना चाहिए.
प्रोडक्शन असिस्टेंट (विडियो)- ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता एवं टीवी प्रोग्राम प्रोडक्शन में स्किल्ड होना चाहिए.
साउंड टेक्निशियन/रिकार्डिस्ट- इलेक्ट्रॉनिक/इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन में 3 वर्षीय डिप्लोमा या इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक या एमएससी आईटी होना चाहिए.
एंकर (विडियो)- ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता एवं टीवी प्रोग्राम प्रोडक्शन में स्किल्ड होने के साथ हिंदी और इंग्लिश में फ्लूएन्सी होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
NHM, कोल्हापुर भर्ती 2020: 22 मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
CIMFR भर्ती 2020: 23 टेक्निकल असिस्टेंट पदों की वेकेंसी के लिए cimfr.nic.in पर करें आवेदन
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों यानी योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि और समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू / स्किल टेस्ट में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation