राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने पूरे भारत में अपने क्षेत्रीय शिक्षा संस्थानों से संबद्ध प्रदर्शन बहुप्रयोजन विद्यालयों में नियुक्ति के लिए पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, डब्ल्यूईटी और सहायक हेडमास्टर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 29 सितंबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : 166/2016
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 29 सितंबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :
•सहायक हेडमास्टर – 02 पद
•पीजीटी (अंग्रेजी) – 02 पद
•पीजीटी (गणित)– 01 पद
•पीजीटी (कैमिस्ट्री)– 02 पद
•पीजीटी (जीवविज्ञान))-01 पद
•पीजीटी (हिंदी) – 01 पद
•पीजीटी (वाणिज्य) – 01 पद
•पीजीटी (कंप्यूटर साइंस) – 03 पद
•पीजीटी (मार्गदर्शन परामर्श)-02 पद
•टीजीटी (वाणिज्य) - 01 पद
•टीजीटी (कृषि) – 01 पद
•टीजीटी (शारीरिक शिक्षा) – 02 पद
•टीजीटी (संगीत)-01 पद
•टीजीटी (अंग्रेजी) -03 पद
•टीजीटी (हिंदी)-02 पद
•टीजीटी (नृत्य)-01 पद
•पीआरटी – 13 पद
•कार्य अनुभव शिक्षक (डब्ल्यूईटी)- 29 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
सहायक हेडमास्टर: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री और बीएड या समकक्ष तथा अपेक्षित वेतन-ग्रेड में 06/10 वर्ष का अनुभव.
पीजीटी :एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान से संबंधित विषय में दो-वर्षीय समेकित स्नातकोत्तर एमएससी पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करने के साथ बीएड या समकक्ष और हिंदी तथा अंग्रेजी में पढ़ाने में प्रवीणता.
टीजीटी : एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथचार-वर्षीय समेकित डिग्री पाठ्यक्रम या स्नातक डिग्री के साथ सीटीईटी उत्तीर्ण और हिंदी तथा अंग्रेजी में पढ़ाने में प्रवीणता.
टीजीटी (परामर्श) : किसी मान्यताप्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय सेएमए/एमएससी (मनोविज्ञान) + मार्गदर्शनऔर परामर्श में एकवर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा. या एमए/एमएससी/एमकॉम के साथ बीएड/एमएड तथा मार्गदर्शनऔर परामर्श में एकवर्षीय स्नातकोत्तर डिप्लोमा.
टीजीटी (कंप्यूटर साइंस) : बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस) या बीई/बीटेक (किसी भी विषय में) के साथ सीएस/आईटी में डिप्लोमा या एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर साइंस) या डीओईएसीसी से बी/सी लेवल पाठ्यक्रम.
पीआरटी : 50% अंकों के साथ सीनियर सेकंड्री स्कूल प्रमाणपत्र या 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या समकक्ष और सीटीईटी उत्तीर्ण तथा हिंदी औरअंग्रेजी में पढ़ाने में प्रवीणता.
कार्य अनुभव शिक्षक (डब्ल्यूईटी) : स्नातक और संबंधित विषय में 01 वर्षीय डिप्लोमा. अनुशासनवार विस्तृत योग्यता के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 29 सितंबर 2016 तक आधिकारिक वेबसाइट (ncert.nic.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र ‘अनुभाग अधिकारी, भर्ती-I कक्ष, कमरा नंबर 12, पाँचवीं मंजिल, जाकिर हुसैन ब्लाक, एनसीईआरटी, श्री अरविंदो मार्ग, नई दिल्ली’ को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation