NCRTC भर्ती 2020: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर एग्जीक्यूटिव और एग्जीक्यूटिव के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2020 तक या इससे पहले पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जून 2020
NCRTC भर्ती 2020 रिक्ति विवरण:
असिस्टेंट मैनेजर / सीनियर एग्जीक्यूटिव / एग्जीक्यूटिव - 3 पद
NCRTC भर्ती 2020 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
असिस्टेंट मैनेजर (HR) / सीनियर एग्जीक्यूटिव - ग्रेजुएट और MBA (HR) / MHRM / MA (PM & IR) या HR में समकक्ष PG डिप्लोमा / डिग्री होना चाहिए.
एग्जीक्यूटिव - ग्रेजुएट; एचआर में पीजी डिग्री / डिप्लोमा को प्राथमिकता दी जाएगी.
अनुभव - सरकारी/पीएसयू/प्रतिष्ठित प्राइवेट कंपनी में कम से कम 6 वर्ष या 2 से 4 वर्षों का पोस्ट क्वालिफिकेशन अनुभव होना चाहिए.
NCRTC भर्ती 2020 आयु सीमा:
असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) - 40 वर्ष
सीनियर एग्जीक्यूटिव / एग्जीक्यूटिव - 35 वर्ष
NCRTC भर्ती 2020 चयन प्रक्रिया:
एचआर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
सूरत नगर निगम भर्ती 2020, 231 पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
NCRTC भर्ती 2020 आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक उम्मीदवार कैरियर सेल, मानव संसाधन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम, 7/6 सिरी फोर्ट इंस्टीट्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग, नई दिल्ली -110049 पर या 04 जून 2020 से पहले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation