एनईएचयू ने अंग्रेज़ी विभाग, एनईएचयू, टौरा कैम्पस, टौरा, वेस्ट गारो हिल्स, मेघालय पर 02 गेस्ट लेक्चरर (अंग्रेज़ी) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में 20 फरवरी 2017 को या पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवदेन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 20 फरवरी 2017
रिक्तियों का विवरण -
पदों की कुल संख्या - 02
पद का नाम - गेस्ट लेक्चरर (अंग्रेज़ी)
योग्यता मानदंड - 1. उम्मीदवार न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक (सामान्य के लिए) एवं 50 प्रतिशत अंक (एससी/एसटी के लिए) के साथ अंग्रेज़ी में एम.ए हो. 2. उपरोक्त योग्यता को पूर्ण करने के साथ ही उम्मीदवार को अनिवार्य रूप से नेट/स्लेट/ सेट उत्तीर्ण किया होना चाहिए. 3. उम्मीदवार जो यूजीसी विनियम 2009 (पी.एचडी. उपाधि के लिए न्यूनतम मानक और प्रक्रिया) के तहत पी.एचडी. उपाधि प्राप्त होंगे उन्हें भर्ती के लिए नेट/ स्लेट/ सेट की न्यूनतम योग्यता शर्त से छूट प्राप्त होगी.
आवेदन कैसे करें -
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को चाहिए कि वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation