NHM हरियाणा भर्ती 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा (NHM), जिला स्वास्थ्य और परिवार कल्याण (डीएचएफडब्ल्यूएस), पंचकुला, हरियाणा ने 30 जून 2020 तक संविदा के आधार पर ईएमटी (रेफरल ट्रांसपोर्ट स्कीम) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 07 मई 2020 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू भाग ले सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि - 07 मई 2020
समय -09: 30 पूर्वाह्न से 10: 30 बजे
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) EMT (रेफरल ट्रांसपोर्ट स्कीम) रिक्ति विवरण:
EMT (रेफरल ट्रांसपोर्ट स्कीम) - 7 पद
वेतन:
11,700 रुपये.
ईएमटी (रेफरल ट्रांसपोर्ट स्कीम) नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
रजिस्टर्ड बी.फार्मेसी/डी.फार्मेसी/जीएनएम'/बीएससी नर्सिंग एवं मैट्रिक स्तर तक हिंदी/संस्कृत विषय पाठ्यक्रम में शामिल होने चाहिए.
आयु सीमा:
42 वर्ष से अधिक नहीं.
EMT (रेफरल ट्रांसपोर्ट स्कीम) पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा / इंटरव्यू / कौशल परीक्षा के आधार पर होगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
इसे भी पढ़ें-
ICMR भर्ती 2020: 150 JRF पदों की वेकेंसी के लिए icmr.nic.in पर 27 अप्रैल से करें आवेदन
MKCG मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल भर्ती 2020: 174 स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
GJUST हिसार भर्ती 2020: 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए करें 11 मई तक आवेदन @gjuonline.ac.in
यहाँ पायें-इस सप्ताह का रोजगार समाचार
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा (NHM हरियाणा) EMT (रेफरल ट्रांसपोर्ट स्कीम) जॉब्स 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार सिविल सर्जन, ए- ब्लॉक कार्यालय, 5 वीं मंजिल, सिविल अस्पताल का परिसर, सेक्टर -06, पंचकूला में 07 मई 2020 को प्रातः 09:30 बजे से 10: 30 बजे तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation