राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने स्टाफ नर्स, ANM, अकाउंटेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी 2020 से शुरू है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने राज्य, डिवीज़नल एवं डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कुल 2764 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु यह नोटिफिकेशन जारी किया है.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 8 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 जनवरी 2020
NHM UP रिक्ति विवरण:
कुल पद – 2764
- स्टाफ नर्स- 1204 पद
- ANM- 347 पद
- आईटी कंसल्टेंट- 1 पद
- एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट- 1 पद
- स्टेट लीगल कंसल्टेंट- 1 पद
- सीनियर LT IRL/C & DST- 6 पद
- स्टेट कंसल्टेंट AES/JE – 1 पद
- स्टेट वेटनरी कंसल्टेंट- 1 पद
- स्टेट डाटा मैनेजर AES/JE- 1 पद
- फाइनेंस-कम-लॉजीस्टिक कंसल्टेंट- 1 पद
- अकाउंटेंट- 16 पद
- एडमिन-कम-प्रोग्राम असिस्टेंट डिवीज़न- 5 पद
- एडमिन-कम-प्रोग्राम असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट- 8 पद
- ऑडियोलॉजिस्ट- 19 पद
- ऑडियोमेट्रिक असिस्टेंट- 12 पद
- कम्युनिटी नर्स- 46 पद
- इंस्ट्रक्टर (यंग हियरिंग इम्पेयर्ड चिल्ड्रेन के लिए)- 29 पद
- पैरामेडिकल वर्कर- 51 पद
- डिस्ट्रिक्ट हेल्थ एवं वेलनेस-कम-कम्युनिटी प्रोसेस असिस्टेंट- 75 पद
- लेबोरेटरी टेक्निशियन- 810 पद
- साइकाइट्री नर्स- 32 पद
- सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर- 13 पद
- डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट QA- 15 पद
- डिवीज़नल कंसल्टेंट QA- 2 पद
- डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर- 10 पद
- डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसल्टेंट- 8 पद
- इपीडेमियोलॉजिस्ट- 10 पद
- HR कोऑर्डिनेटर HRIS- 1 पद
- कंसल्टेंट कंप्लायंस एंड डिसिप्लिनरी एक्शन- 1 पद
- अकाउंटेंट- 1 पद
- स्टेट SNCU क्लिनिकल केयर कोऑर्डिनेटर- 1 पद
- टेक्निकल कंसल्टेंट- 1 पद
- टेक्निकल कंसल्टेंट- IT (HWC) – 1 पद
- टेक्निकल कंसल्टेंट- 2 पद
- कंसलटेंट- RI-1 पद
- स्टेट वैक्सीन एंड लॉजिस्टिक मैनेजर- 1 पद
- स्टेट टेक्निकल कंसल्टेंट- 1 पद
- कंसल्टेंट- 1 पद
- कंसल्टेंट (नॉन-मेडिकल)- 1 पद
- स्टेट कंसलटेंट (क्वालिटी मॉनिटरिंग)- 1 पद
- एडमिनिस्ट्रेटिव-कम-प्रोग्राम असिस्टेंट-स्टेट-1 पद
- DEIC कंसल्टेंट- 1 पद
- प्रोग्राम असिस्टेंट- 1 पद
- कंसल्टेंट VHND- 1 पद
- कंसल्टेंट ट्रेनिंग- 1 पद
- AEFI कंसल्टेंट- 1 पद
- पंचकर्म स्पेशलिस्ट (महिला)- 1 पद
- DGM – AYUSH- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
स्टाफ नर्स- जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी में डिप्लोमा या नर्सिंग काउंसिल ऑफ स्टेट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश स्टेट नर्सिंग काउंसिल में ऑनलाइन आवेदन करने तक रजिस्टर्ड होना चाहिए.
ANM- औक्सिलिअरी नर्सिंग एवं मिडवाइफ में नर्सिंग काउंसिल ऑफ स्टेट द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए.
उम्मीदवार अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2020: 600 लैब-टेक्निशियन एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए करें आवेदन
HPSSC भर्ती 2020: 1096 स्टाफ नर्स, कंडक्टर, टेक्निशियन और अन्य पदों के लिए रिक्तियां
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार भर्ती 2020: 238 फिजियोथेरपिस्ट एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 28 जनवरी 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 8 जनवरी 2020 से शुरू है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation