नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी (एनआईटी), सिक्किम ने फील्ड इन्वेस्टिगेटर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 10 अगस्त 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2018
पदों का विवरण
• प्रोजेक्ट साइंटिस्ट / आर ए-III: 01 पद
• जेआरएफ: 01 पद
• फील्ड इन्वेस्टिगेटर: 03 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• प्रोजेक्ट साइंटिस्ट / आर ए-III: उम्मीदवार को पीएच.डी. या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए या एमएससी / एमए / एम.ई. / एम.टेक / एमसीए के बाद तीन साल का रिसर्च और डेवलपमेंट अनुभव होनी चाहिए.
• जेआरएफ: उम्मीदवार को एमएससी / एमए / एम.फिल के साथ नेट योग्यता होनी चाहिए, (इकोनॉमिक्स / एनवायरनमेंट साइंस /गिओग्राफी / जिओलोजी में प्राथमिकता मिलेगी.)
• फील्ड इन्वेस्टिगेटर: उम्मीदवार को एमए / एमएससी / एमएमएसडब्ल्यू या ग्रेजुएट के साथ ही 1 साल का प्रासंगिक क्षेत्र में अनुभव.
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन debiprasad.bal@gmail.com को 10 अगस्त 2018 तक मेल कर सकते हैं तथा barun.thakur@flame.edu.in को सीसी में रखते हुए सब्जेक्ट लाइन में लिखें-प्रोजेक्ट पोजीशन पद के लिए आवेदन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation