NLC इंडिया लिमिटेड ने जनरल मैनेजर (माइनिंग), जनरल मैनेजर (मैकेनिकल), डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, डिप्टी जनरल मैनेजर (HR) और अन्य पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं.
NLC इंडिया लिमिटेड, नेवेली, बारसिंगार, बिथोनोक, तालाबीरा, साउथ पचवारा और अन्य स्थानों पर अपनी सोलर /विंड पॉवर प्रोजेक्ट्स /साइट्स परियोजनाओं के संयुक्त उपक्रमों सहित सहायक कंपनियों तूतीकोरिन एनटीपीएल) तमिलनाडु, घाटमपुर (NUPPL) उत्तर प्रदेश के लिए यह Recruitment कर रहा है. Eligible Candidates 18 नवंबर 2019 तक या उससे पहले Online Mode से Official Website पर जाकर Apply कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
Online Apply करने की अंतिम तिथि: 18 नवंबर 2019
रिक्ति विवरण:
जनरल मैनेजर (माइनिंग): 04 पद
जनरल मैनेजर (मैकेनिकल): 03 पद
डिप्टी सीएमओ / मेडिकल ऑफिसर: 02 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआर): 02 पद
डिप्टी चीफ मैनेजर (एचआर): 02 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (फाइनेंस): 04 पद
एडिशनल चीफ मैनेजर (फाइनेंस): 03 पद
डिप्टी चीफ मैनेजर (फाइनेंस): 01 पद
चीफ मैनेजर (सिक्योरिटी): 01 पद
असिस्टेंट मैनेजर (सिक्योरिटी): 03 पद
शैक्षणिक योग्यता:
पात्रता मानदंड:
जनरल मैनेजर (माइनिंग): Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइनिंग इंजीनियरिंग में E /B.Tech. /AMIE /B.Sc. डिग्री और कोयला खदान विनियम -1957 के तहत प्रथम श्रेणी से माइन मैनेजर Certificate होना चाहिए.
जनरल मैनेजर (मैकेनिकल): Candidates के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में E /B.Tech. डिग्री या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में AMIE डिग्री होना चाहिए.
डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर: Candidates के पास MBBS और जनरल सर्जरी में MS/DNB डिग्री होनी चाहिए, वैसे Candidates को जिन्हें लैप्रोस्कोपी सर्जरी का ज्ञान है प्राथमिकता दी जाएगी.
मेडिकल ऑफिसर: Candidates के पास जनरल सर्जरी में एमबीबीएस और एमडी / डीएनबी की Degree होनी चाहिए एवं मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट मेडिकल काउंसिल के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
Candidates और अधिक details के लिए, नीचे दिए गए Notification Link पर Click करें.
इसे भी पढ़ें-
ITI लिमिटेड भर्ती 2019: 14 इलेक्ट्रीशियन और मिल राइट मैकेनिक, फिटर एवं अन्य पदों के लिए करें अप्लाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
MPWZ जॉब्स 2019: अप्रेंटिस की 182 रिक्तियों के लिए करें अप्लाई, अंतिम तिथि 15 नवंबर
DRDO RAC भर्ती 2019: ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस के 116 पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
दक्षिण मध्य रेलवे भर्ती 2019: स्काउट्स एंड गाइड्स कोटा के 14 पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवारों को एनएलसी इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.nlcindia.com पर 18 नवंबर 2019 तक या उससे पहले Online Mode से आवेदन करना होगा. Candidates से अनुरोध है कि वे प्रमाण पत्रों और अन्य दस्तावेजों की स्वयं-सत्यापित प्रतियों को स्कैन और अपलोड करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation