नॉर्थ ओड़िसा यूनिवर्सिटी (एनओयू) ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
नॉर्थ ओड़िसा यूनिवर्सिटी भर्ती 2017 के तहत प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 9 पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों के लिए योग्यता मानदंड निम्नलिखित हैं-
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में पीएचडी होना चाहिए और कार्य के साक्ष्यों के साथ शोध में सक्रिय रूप से संलग्न होना चाहिए और पुस्तकों एवं पॉलिसी पेपर्स के न्यूनतम 10 प्रकाशनों का उच्च गुणवत्ता के प्रकाशन.
एसोशिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अच्छे शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ उम्मीदवार को संबंधित विषय में पीएचडी होना चाहिए.
योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से इस पतें पर भेजें – रजिस्ट्रार, नॉर्थ ओड़िसा यूनिवर्सिटी (एनओयू), टकटपुर, बारीपाड़ा- 757003, मयूरभंज. उम्मीदवारों को आवेदन के साथ ‘कैंप्ट्रोलर ऑफ फाइनेंस, नॉर्थ उड़ीसा यूनिवर्सिटी’ के पक्ष में बारीपाड़ा में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जो कि सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारो के लिए रु.1000/- और रु. 750/- एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए है. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के लिफाफे पर आवेदित पद का नाम लिखना होगा. आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2017 है.
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन की अंतिम तिथि - 10 अप्रैल 2017
रिक्तियों का विवरण:
- प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट प्रोफेसर - 9 पद
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
मार्च 2017 में विभिन्न विभागों द्वारा घोषित टॉप सरकारी नौकरियां; 4300+जॉब्स
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation