न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर एवं स्टाईपेंड्री ट्रेनी मैन्टैनर पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 31 अक्टूबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 1 अक्टूबर 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 31 अक्टूबर 2018
पदों का विवरण:
स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर (10+2) (टेक्निशियन) केटेगरी II- 56 पद
स्टाईपेंड्री ट्रेनी मैन्टैनर (आईटीआई) (टेक्निकल)- 66 पद
स्टाईपेंड ट्रेनिंग के दौरान:
प्रथम वर्ष के ट्रेनिंग के दौरान- 10,500 रुपया प्रति माह
द्वितीय वर्ष के ट्रेनिंग के दौरान- 12500 रुपया प्रति माह
वेतन:
21,700 रुपया (सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद)
शैक्षणिक योग्यता:
स्टाईपेंड्री ट्रेनी ऑपरेटर- 12वीं कक्षा या आईएससी (साइंस विषय के साथ) जिसमें साइंस एवं गणित किसी में भी 50% से कम अंक नहीं होंगे चाहिए. SSC लेवल पर इंग्लिश एक विषय होना चाहिए.
आयु सीमा:
18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2018 तक ऑफिसियल वेबसाइट www.npcilcareers.co.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में ट्रेनी के लिये 179 वेकेंसी; पढ़ें विवरण
न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने ट्रेनी के रिक्त 179 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 21 मई 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मई 2018
पदों का विवरण
• स्टाईपेंडरी ट्रेनी/ टेक्निशियन - 'बी' - 117
• स्टाईपेंडरी ट्रेनी / साइंटिस्ट असिस्टेंट - 'बी' – 62
पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
स्टाईपेंडरी ट्रेनी/ टेक्निशियन - 'बी'
• प्लांट ऑपरेटर: एचएससी (10 + 2) या आईएससी (साइंस विषयों के साथ) (50% से कम नहीं) अंकों के साथ पास होना चाहिए, इसके साथ ही अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा: 18 से 25 साल
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में तैयार अपने आवेदन को आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 21 मई 2018 तक भेज सकते हैं-मैनेजर,(एचआरएम), एचआर सेक्शन, कुडनकुलम न्यूपक्लियर पॉवर, कुडनकुलम पीओ, राधापुरम तालुक, तिरुनेलवेली जिला, तमिलनाडु - 627 106.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation