OFDC Admit Card 2021: फील्ड असिस्टेंट पदों की कंप्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें @ odishafdc.com

ओडिशा फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (OFDC) ने फील्ड असिस्टेंट ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है.

OFDC Admit Card
OFDC Admit Card

OFDC फील्ड असिस्टेंट एडमिट कार्ड 2021: ओडिशा फॉरेस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (OFDC) ने फील्ड असिस्टेंट ग्रेड 3 के पदों पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार OFDC एडमिट कार्ड 2021 को आधिकारिक वेबसाइट - odishafdc.com से डाउनलोड कर सकते हैं. OFDC फील्ड असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है. ओएफडीसी परीक्षा 28 नवंबर 2021 को 2 बैचों में यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ओडिशा राज्य के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली है.
ओएफडीसी परीक्षा पैटर्न

5 खंडों में 104 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक विषय के लिए ब्रेकअप प्रश्न और अंक तालिका में नीचे दिए गए हैं: 

विषय

प्रश्नों की संख्या

प्रति प्रश्न अंक

कुल अंक

जनरल इंग्लिश

20

2

40

ओडिया

20

2

40

जनरल नॉलेज

32

1.25

40

लॉजिकल रीजनिंग

16

2.5

40

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

16

2.5

40

OFDC Admit Card Download Link

Career Counseling

परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई के मामले में या उससे संबंधित किसी भी मामले में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे हेल्पलाइन नंबर  9513765358 पर सुबह 9 बजे से सायं 6.00 बजे तक  कॉल करें. 

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories